नई दिल्ली

दिल्ली में रेखा सरकार ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 38 पुलिस अफसर बदले

Transfer in Delhi: दिल्ली में आईएएस अधिकारियों के बाद अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। उपराज्यपाल वीके सक्‍सेना के कार्यालय ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया।

3 min read
Transfer in Delhi: दिल्ली में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, IAS के बाद 38 IPS अफसरों को किया इधर से उधर

Transfer in Delhi: दिल्ली पुलिस में मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। जिसमें 24 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों और 14 दानिप्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियाँ की गईं। यह फेरबदल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत किया गया। जिसमें सीनियर अधिकारियों को अलग-अलग रेंज और यूनिट्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह कदम राजधानी की कानून व्यवस्था को और सशक्त करने तथा प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में माना जा रहा है। इस व्यापक फेरबदल का उद्देश्य राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाना और विभिन्न इकाइयों में प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करना है। सूत्रों का कहना है कि नई तैनातियों के जरिए दिल्ली पुलिस में कार्यकुशलता, जवाबदेही और त्वरित निर्णय प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे पहले 16 मई को दिल्ली में 66 आईएएस-आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे।

सीनियर अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय से जारी की गई तबादला सूची में 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डेविड लालरिंगसांगा को महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (SPUWAC) और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई (SPUNER) का स्पेशल कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जबकि 2004 बैच के धीरज कुमार अब दिल्ली पुलिस अकादमी में डायरेक्टर (ज्वाइंट सीपी) के रूप में सेवाएं देंगे। वहीं राज कुमार सिंह को ज्वाइंट सीपी (प्रोविजनिंग एंड लॉजिस्टिक्स) की जिम्मेदारी मिली है।

इसके अलावा 2007 बैच के विजय कुमार को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (DPHCL) से स्थानांतरित कर पूर्वी रेंज का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। जबकि 2009 बैच के आईपीएस अफसर उमेश कुमार को अतिरिक्त सीपी (सुरक्षा), और 2011 बैच की आईपीएस अफसर प्रतीक्षा गोदारा को विशेष सेल से डीपीएचसीएल में एडिशनल सीपी के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।

डीसीपी स्तर पर व्यापक बदलाव

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कई जिलों में डीसीपी स्तर पर भी बड़े बदलाव किए हैं। इसमें साल 2012 बैच के आईपीएस अफसर निधिन वलसन अब सेंट्रल जिले के डीसीपी बनाए गए हैं। जबकि राजीव रंजन को रोहिणी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 2013 बैच के आईपीएस अफसर वी हरेश्वर स्वामी अब आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी होंगे। 2014 बैच के आईपीएस अमित गोयल को साउथ वेस्ट और 2014 बैच के आईपीएस हेमंत तिवारी को साउथ ईस्ट जिले का डीसीपी बनाया गया है।

इसके अलावा रवि कुमार सिंह को आर्थिक अपराध शाखा (EOW), शरद भास्कर दराडे को ट्रैफिक, संजीव कुमार यादव को क्राइम और कुशल पाल सिंह को मेट्रो डीसीपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। वहीं महेश कुमार बरनवाल को 5वीं बटालियन और विष्णु कुमार को 6वीं बटालियन डीएपी का डीसीपी नियुक्त किया गया है।

दानिप्स अधिकारियों को भी मिले अहम प्रभार

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को जारी तबादला सूची में दानिप्स अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए हैं। इसमें विनीत कुमार को डीसीपी आईएफएसओ यूनिट, चेप्याला अंजीता को डीसीपी SPUWAC, लक्ष्मी कंवत को डीसीपी सुरक्षा, सुबोध कुमार गोस्वामी को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। दीपक यादव डीसीपी पीएंडएल और निशांत गुप्ता डीसीपी ट्रैफिक होंगे। पटेल आलाप मनसुख को स्पेशल सेल का डीसीपी नियुक्त किया गया है। जबकि मनस्वी जैन को सुरक्षा (CDC) में डीसीपी बनाया गया है।

एडिशनल डीसीपी स्तर पर भी कई बदलाव

नई तबादला सूची के अनुसार, दिल्ली में छह आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त डीसीपी पद पर नियुक्त किया गया है। इनमें अनंत मित्तल (उत्तर), रोहित राजबीर सिंह (द्वारका), संदीप गुप्ता (रोहिणी), सुमित कुमार झा (दक्षिण), नर्रा चैतन्य (बाहरी), और अभिमन्यु पोसवाल (दक्षिण पश्चिम) शामिल हैं। अचिन गर्ग को डिप्टी जीएम डीपीएचसीएल भेजा गया है। दानिप्स अधिकारियों में सुकांत शैलजा बल्लभ (पश्चिम), सौरभ चंद्रा (द्वारका), हुकमा राम साई (नई दिल्ली), गौरव गुप्ता (उत्तर-पूर्व), और सुमा मड्डा (उत्तर) को अतिरिक्त डीसीपी के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले दिल्ली में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

Also Read
View All

अगली खबर