समाचार

गुजरात के 19 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बरसात

सबसे अधिक 252 फीसदी देवभूमि द्वारका जिले में गिरा पानी - तहसीलों में सबसे ज्यादा द्वारका में 391 प्रतिशत

less than 1 minute read
Rain

गुजरात में अगस्त माह में भारी बारिश के कारण 19 जिलों में कोटे से भी ज्यादा बारिश गिर गई, सबसे अधिक देवभूमि द्वारका जिले में 252 फीसदी के करीब पानी गिर चुका है। तहसीलों की बात करें तो द्वारका तहसील में 391 फीसदी के करीब बारिश हो चुकी है, जो राज्य में सबसे अधिक है।राज्य के देवभूमि द्वारका जिले (252) के अलावा पोरबंदर में 180, कच्छ जिले अब तक मौसम कीी 179 फीसदी बारिश हो चुकी है। जामनगर 159, जूनागढ़ 152, मोरबी 144, राजकोट, आणंद में 129, भरुच व नवसारी 123, खेड़ा में 115, नर्मदा 114, सूरत, वलसाड में 111, महिसागर में 110, तापी, वडोदरा व पंचमहाल में 105 फीसदी के करीब तथा महेसाणा जिले में 102 फीसदी बारिश हो चुकी है।

प्रमुख शहरों की बात करें तो अहमदाबाद शहर में अब तक मौसम की 102 फीसदी बारिश हो चुकी है। इसके अलावा राजकोट शहर में 139 फीसदी, वडोदरा शहर में 129, राजकोट में सूरत शहर में 109 फीसदी बारिश हो गई है।

उत्तर गुजरात में सबसे कम, कच्छ में सर्वाधिक

रीजन के आधार पर देखें तो राज्य के उत्तर गुजरात में अभी तक 88.28 फीसदी ही मौसम की बारिश हो पाई है। कच्छ रीजन में सबसे अधिक 179 .21 फीसदी बारिश हो गई है। सौराष्ट्र में 125, दक्षिण गुजरात में 111.61 तथा पूर्व मध्य गुजरात में 105.10 फीसदी बारिश हो गई है।

गुजरात में 111 फीसदी से अधिक औसत बारिश

राज्य में पिछले 30 वर्ष से प्रतिवर्ष 883 मिलीमीटर बारिश का औसत रहा है। इसकी तुलना में इस वर्ष अब तक 982 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो 111 फीसदी से अधिक है। राज्य की अन्य 85 तहसील ऐसी हैं जहां मौसम की 1000 मिलीमीटर (40 इंच) से अधिक बारिश हो चुकी है।

जून-115

जुलाई-425

अगस्त-442

Published on:
01 Sept 2024 10:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर