समाचार

1962 नंबर पर एक कॉल और बीमार पशुओं के पास पहुंचेगा चलता-फिरता अस्पताल

पशुपालन विभाग की मोबाइल वेटनरी यूनिट की कॉल सेंटर सेवा का शुभारंभ, टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करने पर मिलेगी उपचार सेवा, जिले में 17 वेटनरी मोबाइल यूनिट देंगी सेवाएं

2 min read
बांसवाड़ा . कलक्ट्री परिसर में कॉल सेंटर सेवा का शुभारंभ करते जिला कलक्टर एवं उपस्थित विभागीय अधिकारी।

पशुओं के बीमार होने पर अब मालिकों को अस्पताल तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। बल्कि एक कॉल पर मय चिकित्सक मोबाइल यूनिट बीमार पशु के पास पहुंचेगी। और उपचार सुविधा उपलब्ध कराएगी। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरका बुधवार को भारत सरकार महात्वाकांक्षी योजना मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा के लिए कॉल सेंटर सेवा भी शुरू की जा सकीं। इस सेवा के तहत कॉल सेन्टर का संचालन प्रतिदिन प्रात: 8:30 शाम 4:30 बजे तक व मोबाइल वेटनरी यूनिट का संचालन प्रतिदिन प्रात: नौ से शाम पांच बजे किया जायेगा। समूचे जिले में इस सेवा का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव की उपस्थिति में श्रीफल वधेर कर वाहन को पशुपालको के पशुओं की सेवा के रवाना किया गया।
https://www.patrika.com/news-bulletin/banswara-news-19048246

एक लाख पशुओं पर एक मोबाइल यूनिट

संयुक्त निदेशक डॉ . विजय सिंह भाटी ने बताया की जिले में सत्रह मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहन सेवाएं दे रहे हैं। औसतल एक लाख पशुओं पर एक यूनिट को लगाया गया। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक वाहन है। जिला नोडल अधिकारी डॉ रतन कुमार बंसल ने बताया कि निर्धारित समय पर सेवा उपलब्ध होगी।

अभी तक यह यूनिट अपने तय रूट पर शिविर लगाकर पशुपालकों को सेवाएंं देती आई है। मोबाइल यूनिट में एक पशु चिकित्सक, एक तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मी, एक वाहन चालक कम पशु परिचारक की व्यवस्था है।

यहां भी हुए शुभारंभ

- गढ़ी की दो वेटनरी यूनिट के कॉल सेन्टर का शुभारम्भ विधायक कैलाशचन्द्र मीणा द्वारा किया गया।

- गांगडतलाई में सुरेश राठौड़ , दलसिंह कटारा , मनोज मछार , डॉ . भरत खांट की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

- कुशलगढ़ में कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मईड़ा के द्वारा डॉ. रामसिंह नायक , डॉ . दिलीप की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।

- बागीदौरा में तहसीलदार देवचन्द बुनकर शुभारंभ ने किया।

- घाटोल में विकास अधिकारी समुन्द्र सिंह शुभारंभ किया।

- छोटी सरवन में उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार धुलजी , पूर्व मंत्री दलीचन्दमईड़ा , नारायण मईड़ा , हरिराम चरपोटा, डॉ. दीपक तिजारे के द्वारा शुभारंभ किया गया।

- इसक्रम में ब्लॉक वेटेनरी हेल्थ ऑफिस तलवाड़ा, अरथूना, आनंदपुरी, सज्जनगढ़ एवं अन्य स्थानों पर भी अतिथियों के द्वारा शुभारंभ किया गया।

Updated on:
09 Oct 2024 09:46 pm
Published on:
09 Oct 2024 09:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर