Bihar Crime News: बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के सीतामणी जिले के त्रिवेणीगंज में स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में प्रार्थना से पहले एक 5 वर्षीय नर्सरी स्टूडेंट ने 11 वर्षीय छात्र पर गोली चला दी।
Bihar Crime News: बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के सीतामणी जिले के त्रिवेणीगंज में स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एक 5 वर्षीय नर्सरी स्टूडेंट ने 11 वर्षीय छात्र पर गोली चला दी। गाेली लगने से स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्टूडेंट का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहा नर्सरी का छात्र अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा। स्कूल कैंपस में ही प्रार्थना से पहले क्लास 3 के एक छात्र पर गोली चला दी। गोली छात्र के बाएं हाथ में लगी, इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों को स्कूल बुलाया गया। घटना को लेकर बातचीत हो रही थी कि नर्सरी छात्र का पिता हथियार लेकर वहां से भाग गया। इस दौरान, उसकी मैगजीन वहीं गिर गई। जिसे घायल बच्चे के परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि एक 5-6 वर्षीय छात्र की ओर से गोली चलाए जाने की बात सामने आई है। आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया जिसे प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर हटाया गया। पुलिस अधिकारी हम जिले भर के स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कह रहे हैं कि छात्रों के बैग की नियमित आधार पर अच्छी तरह से जांच की जाए। इस घटना ने माता-पिता और अभिभावकों में बहुत चिंता पैदा कर दी है।