समाचार

बाइक सवार बदमाशों ने तोड़े कार के शीशे

सवाईमाधोपुर. पुलिस प्रशासन की ढिलाई से जिला मुख्यालय पर बदमाशों के हौंसले बुलंद है। बदमाशों ने गत बुधवार देर रात को राजनगर में एक घर के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाते हुए कार के शीशे तोड़ दिए।राजनगर निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनके मकान पर सुगना मीणा नाम की किराएदार रहती है। […]

less than 1 minute read
सवाईमाधोपुर.राजनगर में कार का टूटा पीछे का शीशा।

सवाईमाधोपुर. पुलिस प्रशासन की ढिलाई से जिला मुख्यालय पर बदमाशों के हौंसले बुलंद है। बदमाशों ने गत बुधवार देर रात को राजनगर में एक घर के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाते हुए कार के शीशे तोड़ दिए।
राजनगर निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनके मकान पर सुगना मीणा नाम की किराएदार रहती है। पिता की तबियत खराब होने से वह जयपुर गई थी। उनकी कार घर के बाहर ही खड़ी थी। बुधवार रात ढाई बजे बाइक पर सवार दो युवक आए और पत्थर मारकर पीछे के पीछे के हिस्से का शीशा तोडकऱ चले गए। अचानक से कार के शीशे टूटने के बाद आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। लेकिन बदमाश युवक हंगामा करते हुए भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश
घटना के बाद मकान मालिक ने पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी देखे। इस दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर आते है और बाहर खड़ी कार के पीछे हिस्से पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ते नजर आ रहे है। उनकी यह वारदाता सीसीटी कैमरे में कैद हो गई है।
पहले भी हो चुकी घटनाएं
राजनगर निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पूर्व में राजनगर कॉलोनी में कार के शीशे तोडऩे की घटनाएं हो चुकी है। गत दिनों में कुछ लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए थे। मगर अब तक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।
लोगों में बना है रोष
वाहनों के शीशे तोडऩे की घटना को लेकर कार मालिक व कॉलोनिवासियों में रोष बना हे। उनका कहना है कि पूर्व में भी राजनगर में लोग रात में हंगामा करते हुए कार के शीशे तोड़ चुके है लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

Published on:
01 May 2025 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर