समाचार

एमपी के प्रसिद्ध मंदिर में आधी रात पहुंचा बीजेपी विधायक का बेटा, पुजारी से मारपीट पर दोस्त पर केस

MLA Golu Shukla son news-रात करीब 12.40 बजे महेश पुजारी के पुत्र उपदेश नाथ से जीतू रघुवंशी ने पट खोलने का कहा तो उसने मना कर दिया। इसपर जीतू रघुवंशी गुस्सा उठा और गालीगलौज करते पट खोलने का दबाव बनाया।

2 min read
Apr 12, 2025
Case filed against friend of MLA Golu Shukla son for fighting in Mata Tekri temple

MLA Golu Shukla son news- एमपी के एक प्रसिद्ध मंदिर में आधी रात को बीजेपी विधायक का बेटा अपने दोस्तों के साथ पहुंचा। मंदिर के पुजारी ने बाद में आरोप लगाया कि दोस्तों ने देर रात को मंदिर के पट खुलवाने की जिद की और मारपीट की। देवास के विख्यात माता टेकरी मंदिर में इंदौर क्रमांक 03 के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला अपने जिन दोस्तों के साथ पहुंचा था उनपर पुजारी ने मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए हैं। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने विधायक पुत्र के एक साथी पर केस दर्ज कर लिया है।

विधायक गोलू शुक्ला का पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला देर रात 12 बजे के बाद कारों के काफिले के साथ माता टेकरी पर पहुंचा। उसके साथ जीतू रघुवंशी सहित अन्य कई दोस्त थे। पुजारी ने शिकायत में बताया कि जीतू रघुवंशी ने मंदिर के पट खोलने को लेकर गालीगलौज करते हुए दबाव बनाया और मारपीट भी की।

बताया जा रहा है कि छोटी माता मंदिर के पट रात 12 बजे बंद हो चुके थे। विधायक पुत्र और उसके दोस्त इसके बाद पहुंचे। रात करीब 12.40 बजे महेश पुजारी के पुत्र उपदेश नाथ से जीतू रघुवंशी ने पट खोलने का कहा तो उसने मना कर दिया। इसपर जीतू रघुवंशी गुस्सा उठा और गालीगलौज करते पट खोलने का दबाव बनाया। उसके साथ मारपीट भी की।

पट नहीं खोलने पर पुजारी को पद से हटाने की धमकी दी

उपदेश ने अपने पिता महेश नाथ से बात कराई तो जीतू ने उनके साथ भी गालीगलौज करते हुए कहा कि पट तो खोलना पड़ेंगे। इतना ही नहीं, पट नहीं खोलने पर उसने पुजारी को पद से हटाने की धमकी भी दी।

शनिवार को मंदिर के पुजारी अपने बेटे उपदेश नाथ के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, धमकाने आदि की धाराओं में केस दर्ज किया है।

इस संबंध में सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि पुजारी ने शिकायत की कि 10-12 वाहन से कुछ लोग देर रात टेकरी पहुंचे और जबरदस्ती पट खुलवाने का प्रयास किया। पुजारी द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर अन्य आरोपियों की पहचान की जाएगी। देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ पहले से भी अपराध दर्ज हैं।

Updated on:
12 Apr 2025 08:02 pm
Published on:
12 Apr 2025 07:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर