समाचार

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को सीबीआई ने अभी तक नहीं किया कोई कॉल

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह का इस मामले में कहना है कि सीबीआई से अभी तक उनके पास कोई कॉल नहीं आया है। प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह से नीट घपले में गिरफ्तार छात्र संदीप के संदर्भ में पत्रिका की बातचीत के मुख्य अंश

less than 1 minute read
dr versha sing

Bhilwara news भीलवाड़ा। बिहार सीबीआई टीम ने नीट घपले के मामले में शुक्रवार को भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह का इस मामले में कहना है कि सीबीआई से अभी तक उनके पास कोई कॉल नहीं आया है। प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह से नीट घपले में गिरफ्तार छात्र संदीप के संदर्भ में पत्रिका की बातचीत के मुख्य अंश-

पत्रिका: संदीप कब से कॉलेज का छात्र है? 

प्रिंसिपल: संदीप प्रथम वर्ष का छात्र है। उसका बैच 2023 का है

पत्रिका : संदीप क्या कॉलेज हॉस्टल में रहता है? 

प्रिंसिपल: जी, वह कॉलेज के बाहर कॉलोनी में निजी रूप से कमरा लेकर रहता है।

पत्रिका: संदीप की गिरफ्तारी की जानकारी कब हुई? 

प्रिंसिपल: मीडिया के जरिए रविवार को पता चला।

पत्रिका: संदीप के सहपाठी को आज क्यों बुलाया? 

प्रिंसिपल: 6 अगस्त से होने वाली परीक्षा को लेकर शनिवार को सहपाठी ने मुझसे संदीप का प्रवेश कार्ड मांगा था। कल मैंने उसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह चला गया।

पत्रिका: फिर आज क्यों बुलाया उसे? 

प्रिंसिपल: मीडिया से जानकारी मिलने के बाद मैंने उसे रविवार को बुलाया। उसने बताया कि संदीप की बहन सुशीला यह कार्ड मंगवा रही है।

पत्रिका: आप व्यक्तिगत रूप से संदीप को जानती हैं? 

प्रिंसिपल: जी नहीं, मैं सैंकड इयर की ही क्लास लेती हूं।

पत्रिका: संदीप की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने कोई पूछताछ की? 

प्रिंसिपल: जी नहीं, अभी तक सीबीआई से कोई कॉल नहीं आया। ना ही अन्य एजेंसी ने इस बारे में पूछा है। पत्रिका: संदीप के क्लास टीचर से बात करेंगी की क्या आप? 

प्रिंसिपल: हां, उसके आचरण के बारे में पूछूंगी।

Published on:
05 Aug 2024 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर