समाचार

सीएम स्टालिन ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाली एकमात्र ट्रांस महिला को सम्मानित किया

MK Stalin

less than 1 minute read
May 08, 2024

चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को राज्य में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने और उत्तीर्ण होने वाली एकमात्र ट्रांस महिला निवेथा (20) को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी और मुख्य सचिव शिव दास मीना की मौजूदगी में अपने कक्ष में निवेथा को सम्मानित किया। इस साल राज्य में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 7,60,606 छात्र शामिल हुए थे।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए निवेथा ने कहा कि वह 5 मई को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) या नीट के लिए भी उपस्थित हुई थी और उसे परीक्षा उत्तीर्ण करने का पूरा भरोसा है। ट्रांस महिला ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने उसकी शिक्षा के लिए हरसंभव मदद देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी दादी-शांबवी और अनुशी के समर्थन के कारण इतनी दूर तक पहुंची है। मुख्यमंत्री ने 2023 में तिरुनेलवेली जिले में जाति-संबंधी हिंसा के शिकार एम. चिन्नादुरै को भी सम्मानित किया, जिन्होंने इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Published on:
08 May 2024 07:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर