गुजरात कांग्रेस के विधायकों ने फिर उठाया विधानसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि सदन की कार्यवाही को जानना जनता का हक है।
गुजरात में विधानसभा कार्यवाही का लाइव प्रसारण नहीं किया जाता, जबकि देश के 28 राज्यों में विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होता है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने स्पीकर शंकर चौधरी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। इस मुद्दे को उन्होंने राज्य विधानसभा में भी उठाया। कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर पोस्टर भी दिखाए।
चावड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा में होने वाली सभी कार्यवाही की जानकारी जनता तक पहुंचनी चाहिए। जब देश के 28 राज्यों में विधानसभाओं की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है और लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही भी लाइव दिखाई जाती है, तो गुजरात में ऐसा क्यों नहीं हो सकता?
मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया
विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए चावड़ा ने कहा कि यहां छिपाने जैसा कुछ नहीं है। सभी विधायकों को अपनी प्रस्तुतियों के वीडियो मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विधायक यह मांग कर रहे हैं कि विधानसभा में जनता के मुद्दों पर होने वाली चर्चाओं और प्रस्तुतियों के वीडियो जनता को उपलब्ध कराए जाएं, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सरकार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी धन खर्च कर लोकतंत्र के नाम पर जनता तक केवल सरकार की छवि चमकाने वाली खबरें पहुंचाई जाती हैं, जबकि विपक्ष की महत्वपूर्ण चर्चाओं और प्रस्तुतियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास
चावड़ा ने कहा कि कुछ दिन पहले एक मंत्री ने अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था। लेकिन, जब गृह राज्य मंत्री ने विधानसभा में 116 नंबर की नोटिस का जवाब दिया, तो उसका वीडियो प्रसारित किया गया, जबकि कांग्रेस के उठाए गए मुद्दों को जनता तक नहीं पहुंचने दिया गया।