पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
कैंट थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने रास्ता रोककर कैंची व चाकू से हमला कर दिया। मारपीट में एक युवक को सीने व पेट में गहरे घाव लगे हैं, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं युवक के भाई व चाचा को भी चाकू व कैंची लगने से घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद कैंट थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसके बयान लेने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार खजुरिया गुरू गांव निवासी 23 वर्षीय आजाद पुत्र प्यारेलाल अहिरवार ने बयान में बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे वह अपने चाचा देवकरण व भाई अर्जुन अहिरवार के साथ सदर से वापस गांव जा रहा था। रास्ते में भैंसा पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर के सामने गोविंद अहिरवार व अनिल अहिरवार दोनों निवासी भैंसा पहाड़ी ने आकर हमारा रास्ता रोक लिया और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौच करने लगे। मना करने पर आरोपी अनिल ने भाई अर्जुन को पीछे से पकड़ा और गोविंद अहिरवार ने कैंची निकालकर हमला कर दिया। आरोपी ने दो वार किए, जिससे अर्जुन के सीने व पेट में कैंची लगने से गहरे घाव हुए और खून बहने लगा। चाचा देवकरण के साथ बीच-बचाव करने पहुंचा तो अनिल ने चाकू से हमला कर दिया और गोविंद ने चाचा देवकरण पर कैंची से हमला किया। घटना के बाद तीनों इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां आजाद व उसके चाचा देवकरण को प्राथमिक उपचार के बाद. डॉक्टर ने छुट्टी कर दी और अर्जुन की गंभीर हालत देखते हुए बीएमसी रेफर किया गया, जिसका इलाज चल रहा है।
युवक पर जानलेवा हमला करने वाले मॉडल उर्फ गोविंद अहिरवार व अनिल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। - रोहित डोंगरे, थाना प्रभारी, कैंट