-मोरगंज आंगनवाड़ी केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, नहीं मिले थे बच्चे और महिलाएं
दमोह. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सुभाष कालौनी क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 12 और महाराणा प्रताप वार्ड मोरगंज आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 24 में आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया। मोरगंज गल्ला मंडी केंद्र पर जब कलेक्टर कोचर पहुंचे तो वहां पर बच्चे नहीं मिले। जबकि लिस्ट में बच्चों के नाम दर्ज थे। उन्होंने एएनएम से सभी बच्चों और महिलाओं को केंद्र पर बुलाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। इस पर एएनएम ने बताया कि इस केंद्र के आसपास के हितग्राहियों ने प्राइवेट में जाकर टीकाकरण कराने का प्रचलन है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हमारा फेल्युअर है। शासकीय सिस्टम में भरोसा जताइए, प्राइवेट से बेहतर काम कीजिए, तभी लोग शासकीय वैक्सीन लगवाने आएंगे। कोई भी अनावश्यक पैसे खर्च नहीं करना चाहता, विश्वास पैदा कीजिए कि आप बेहतर काम करती हैं।
इधर, सुभाष कॉलोनी केंद्र पर कलेक्टर कोचर ने एएनएम के पास ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण के लिए आए हुए बच्चों की संख्या पर संतोष जताया गया। इस अवसर पर उन्होंने वैक्सीन को सही तरीके से सुरक्षित कोल्ड चैन में रखकर ही टीकाकरण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात टीकाकरण कार्ड के काउंटर फाइल वाले रिकॉर्ड को अपने पास संधारित करने और पहले टीका लगाने बाद में रिकॉर्ड भरने के स्पष्ट निर्देश दिए। यह भी कहा कि किसी भी हितग्राही को ज्यादा देर टीका लगाने के लिए इंतजार ना करना पड़े। टीका लगाने के बाद कम से कम आधे घंटे तक हर एक हितग्राही को केंद्र पर ही रोकने की सलाह दी।