flats and Duplexes : यहां बनेंगे जबलपुर के सबसे सस्ते कमर्शियल टॉवर-आवास, मिलेंगी आधुनिक सुविधा, इसके लिए हाउसिंग बोर्ड ने जमीन चिह्नित कर ली है। आगे की प्रकिया प्रशासनिक स्तर पर जारी है।
flats and Duplexes : मध्यम आय वर्ग के लोगों को जल्द ही दो इलाकों में सस्ते आवास सुलभ होंगे। इस वर्ग की आवासीय जरूरतों को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड जल्द ही करमेता और, महाराजपुर में नई हाउसिंग स्कीम शुरू करने जा रहा है। इन साइट के आसपास लोगों की व्यावसायिक जरूरतों को देखते हुए दुकान व कमर्शियल टॉवर भी बनाए जाएंगे। इसके लिए हाउसिंग बोर्ड ने जमीन चिह्नित कर ली है। आगे की प्रकिया प्रशासनिक स्तर पर जारी है।
करमेता क्षेत्र में शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। यहां सडक़ नेटवर्क का भी विस्तार हुआ है। आने वाले समय में मास्टर प्लान की सडक़ों का भी निर्माण होगा। इसे देखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने इस क्षेत्र को नई हाउसिंग स्कीम के लिए चुना है। महाराजपुर क्षेत्र में भी विकास की भरपूर संभावनाएं हैं। पहले ये इलाका शहर का आउटर क्षेत्र था। पिछले एक दशक में तेजी से इस क्षेत्र में भी आवासीय कालोनी विकसित हो रही हैं। यहां ट्रांसपोर्ट नगर भी है। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, वेटरनरी यूनिवर्सिटी, खरपतवार अनुसंधान केन्द्र जैसे कई संस्थान भी है। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई भी यहां से पास है।
इस योजना के द्वारा सरकार गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए काम कर रही है। जिले में कई सारे ऐसे परिवार हैं जो अपने लिए पक्का आवास नहीं बनवा पाते हैं। सरकार इस योजना के तहत उन सभी परिवारों को आर्थिक सहायता देकर पक्का आवास बनवाएंगे। सरकार इस योजना के तहत गरीबों और आय कम होने वाले परिवारों को सस्ते और अच्छे घर देने में मदद करेगी। इससे कच्ची बस्तियों में भी कमी आएगी।
निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार करमेता में ड्यूप्लेक्स और महाराजपुर में लैट, कमर्शियल टॉवर व दुकानों का निर्माण होगा। इससे पहले बोर्ड इन योजनाओं में सडक़, ड्रेनेज, बिजली, पेय जल समेत अन्य बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगा।
करमेता और महाराजपुर में नई योजनाओं में ड्यूप्लेक्स, लैट व दुकानों का निर्माण किया जाएगा। दोनों जगह जमीन चिह्नित कर ली गई है। बोर्ड आगे की प्रक्रिया कर रहा है।
सुनील उपाध्याय, प्रोजेक्ट प्रभारी