29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुदरत भी न तोड़ सकी बेजुबान की वफादारी: ठिठुरता रहा, फिर भी चार दिन तक मालिक के शव के पास डटा रहा श्वान

हिमाचल के चंबा में कुदरत की बेरहमी पर वफादारी भारी पड़ी। बर्फबारी में फंसे दो युवकों की मौत के बाद उनका पालतू श्वान चार दिन तक शवों के पास अडिग बैठा रहा। दिल को झकझोर देने वाली वफादारी की पूरी दास्तान।

2 min read
Google source verification
Dog loyalty

AI Generated Image

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की बर्फ से ढकी पहाड़ियों से आई खबर ने हर संवेदनशील मन को भीतर से झकझोर दिया। प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ में फंसने से दो युवकों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। लेकिन इस त्रासदी के बीच एक पालतू श्वान की निष्ठा और प्रेम ने इंसानियत को नई परिभाषा दे दी। वह अपने मालिकों की मौत के बाद भी चार दिन तक उनके बेजान शरीरों के पास अडिग बैठा रहा। न भूख की परवाह, न ठंड का डर, उसने अपने मालिकों के साथ अंतिम क्षण तक वफादारी निभाई।

जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को घरेड़ निवासी विकसित राणा (19) और मलकोता निवासी उसका ममेरा भाई पीयूष (13) भरमाणी माता के दर्शन के लिए निकले थे। उनके साथ पीयूष का पातलू श्वान भी मौजूद था। दोनों मंदिर के ऊपरी इलाकों में वीडियो शूट कर रहे थे, इसी दौरान मौसम खराब हो गया। तेज बर्फबारी, तूफान और शून्य से नीचे के तापमान में दोनों किशोर फंस गए। शाम को परिजनों से आखिरी बार बातचीत में उन्होंने खुद को सुरक्षित बताया था, लेकिन उसके बाद संपर्क टूट गया। परिजनों ने अगले दिन प्रशासन को सूचित किया तो प्रशासन, पुलिस, सेना और वायुसेना उन्हें ढूंढती रही लेकिन उन्हें किशोरों का सुराग नहीं मिला।

शवों के पास बैठा रहा श्वान

इसके बाद सोमवार को जब रेस्क्यू टीम बर्फ की चादर चीरती हुई ऊपर पहुंची तो देखा कि एक श्वान ठंड से ठिठुरता हुआ, अपने मालिक के शव के पास बैठा था। न भोजन, न पानी। चार दिन, चार रातें। फिर भी वह अपनी जगह से हिला नहीं। गले में हल्की चोट थी, शरीर कांप रहा था, लेकिन निगाहें वहीं टिकी थीं, जैसे अब भी इंतजार कर रहा हो कि मालिक उठ जाएगा।

पहले पीयूष का शव पहाड़ी पर एक पेड़ के पास बरामद हुआ। सुरक्षा को देखते हुए श्वान को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया, तब कहीं जाकर शव को निकाला जा सका। बाद में पास के एक नाले से विकसित का शव भी मिला। दोनों शवों को हेलीकॉप्टर से भरमौर हेलीपेड लाया गया। श्वान को जिंदा रेस्क्यू कर परिजनों को सौंप दिया गया।

Story Loader