भीषण गर्मी में बिजली का खर्च बढऩे के साथ ही जुलाई में आने वाला बिल 6.50 लाख उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देगा। विद्युत निगम ने 54 पैसा प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया है। इसकी वसूली अगले माह से होगी।
भीलवाड़ा भीषण गर्मी में बिजली का खर्च बढऩे के साथ ही जुलाई में आने वाला बिल 6.50 लाख उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देगा। विद्युत निगम ने 54 पैसा प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया है। इसकी वसूली अगले माह से होगी। विद्युत निगम तय मापदंड से ज्यादा वसूली करेगा। नियम है कि बिजली खरीद दर पर 15 प्रतिशत तक सरचार्ज लगाया जा सकता है। असल में नए फ्यूल सरचार्ज के अनुसार राशि औसत खरीद दर की 15 प्रतिशत से अधिक हो रही है। निगम की बिजली खरीद दर 4 रुपए प्रति यूनिट है, जिस पर 60 पैसा तक सरचार्ज जोड़ा जा सकता है।
विद्युत निगम ने 7 पैसे प्रति यूनिट के विशेष ईंधन अधिभार के अतिरिक्त 54 पैसा प्रति यूनिट बेस फ्यूल सरचार्ज वसूलने का आदेश जारी किया है। ये सरचार्ज पूरे सालभर लिया जाएगा। जिसे अगले माह में बिल में चुकाना होगा। पिछले साल 52 पैसा प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूला गया था। इस साल प्रति यूनिट दो पैसे की बिना आधार बढ़ोतरी की गई है। इसका असर जिले के लगभग 6 लाख 39 हजार 109 उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
पहले भी वसूल चूके सरचार्ज
नियमों के विपरीत कर रहे वसूल
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के नियमानुसार ईंधन अधिभार की अधिकतम दर औसत बिजली खरीद दर की 15 प्रतिशत तक हो सकती है। औसत बिजली खरीद दर 4 के 15 प्रतिशत से 60 पैसे प्रति यूनिट से अधिक नहीं हो सकती है। वर्तमान में विशेष ईंधन अधिभार 7 पैसे के अलावा 54 पैसे प्रति यूनिट लेने पर यह मापदंड से अधिक हो रहा है, ये नियम विरुद्ध है। इसे लेकर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है।
आरके जैन, महासचिव मेवाडचैम्बर ऑफ काॅमर्स