समाचार

गुरु पूर्णिमा उत्सव : स्कूलों में शिष्यों ने गुरुओं की चरण वंदना कर भेंट किए उपहार

सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में शनिवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। इस दौरान गुरुओं का शिष्यों ने चरण वंदना कर उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया।

less than 1 minute read
Jul 21, 2024
स्कूलों में गुरु पूर्णिमा उत्सव

सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में शनिवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। इस दौरान गुरुओं का शिष्यों ने चरण वंदना कर उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया।

गुरु मंत्र लेने की भी परंपरा है

सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में शनिवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। इस दौरान गुरुओं का शिष्यों ने चरण वंदना कर उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान गुरुओं को शिष्यों को अध्ययन के साथ ही गुरु पूर्णिमा का महत्व अलग-अलग अर्थों में बताया। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस दिन लोग अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पास जाते हैं और उनकी चरण वंदन कर विभिन्न उपहार देते हैं। कहा कि यह दिन केवल शैक्षणिक गुरुओं के लिए नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में मार्ग दर्शन करने वाले गुरुओं के प्रति भी समर्पित है। इस दिन गुरु मंत्र लेने की भी परंपरा है। स्कूलों में सरस्वती पूजन के साथ गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। शिक्षक और शिष्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।

प्राथमिक शाला में भेंट किए गए उपहार

शासकीय प्राथमिक शाला रुधि, केहलारी, गोहलारी, हाई स्कूल रनगांव आदि में कार्यक्रम हुए। इस दौरान शिष्य व गुरुओं को उपहार भेंट किए गए। इसी तरह झुम्मर खाली में स्टेट बैंक आफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर आशीष कुमार राय ने शाला को उपहार स्वरूप एक पंखा भेंट किया है। और बच्चों को पेन और चॉकलेट उपहार स्वरूप भेंट की। उन्होंने प्रिंट रिच कक्षा की सराहना की।

Published on:
21 Jul 2024 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर