समाचार

चौरादादर में लगा हैण्डपंप, 2 किमी दूर से पानी लाने को मजबूर थे लोग

अनूपपुर. पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पडऱी के ग्राम चौरा दादर में बोरवेल खराब हो जाने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता था। ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग […]

2 min read
May 26, 2024

अनूपपुर. पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पडऱी के ग्राम चौरा दादर में बोरवेल खराब हो जाने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता था। ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने चौरा दादर में नवीन हैंड पंप का उत्खनन करते हुए गांव में पेयजल की व्यवस्था बनाई है। विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पडऱी के ग्राम चौरा दादर में लगभग 40 परिवार निवासरत हंै। जहां गर्मी बढऩे के साथ ही पेयजल की भीषण समस्या बन गई। महिलाओं का पूरा समय पेयजल लाने ले जाने में ही बीत जाता था तथा इस समस्या से वे काफी दिनों से परेशान थे। पूर्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने यहां हैंडपंप का उत्खनन कराया गया था, लेकिन पानी की समस्या दूर नहीं हुई। ये हैंडपंप सूख चुके थे।

बकान से पानी लाते थे

ग्रामीण चौरा दादर में हैंडपंप खराब हो जाने की वजह से तथा पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को नजदीकी ग्राम बकान से पानी लाना पड़ता था। जिसमें समय के साथ ग्रामीणों को काफी मेहनत भी करनी पड़ती थी। कड़ी धूप में पानी सिर पर रखकर काफी दूर तक चलते हुए घर तक पहुंचना होता था। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने कई बार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से की थी। साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

हैंड पंप उत्खनन से खिले ग्रामीणों के चेहरे

पत्रिका की खबर बाद प्रशासन इस समस्या को लेकर के सतर्क नजर आया। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने मौके पर पहुंचकर के नवीन हैंडपंप का उत्खनन कराया। नए बोर में पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध है। जिसके कारण अब ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

घर लौटते समय आरक्षक हुआ बेहोश, भीषण गर्मी का असर

अनूपपुर. पुलिस लाइन में शनिवार की दोपहर अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने शासकीय आवास में जा रहे 28 वर्षीय आरक्षक की अचानक तबीयत खराब हो गई। साथी पुलिस कर्मचारियों ने शासकीय वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। पुलिस लाइन अनूपपुर में पदस्थ 28 वर्षीय आरक्षक इंद्रप्रताप बागड़ी शनिवार को अपनी ड्यूटी करने के बाद दोपहर पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में जा रहा था। इस दौरान तेज गर्मी की वजह से बेहोश हो गया। उसे रक्षित निरीक्षक के शासकीय वाहन से आरक्षक योगेंद्र शर्मा, अविनाश लोधी, मो. कलीम ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस दौरान डॉ. एमपी माझी ने आरक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्त तरह के परीक्षण कराते हुए उपचार प्रारंभ किया। कुछ घंटे बाद आरक्षक की हालत खतरे से बाहर होना बताया।

Published on:
26 May 2024 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर