समाचार

छोटे व्यवसाय कैसे उठाए टेक्नोलॉजी का सही लाभ

स्मार्टफोन की पहुंच ने बनाया आसान प्लेटफार्म

less than 1 minute read
Oct 02, 2024

जयपुर. व्यवसाय के लिए आधुनिक वातावरण विकसित हो चुका है और लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) एक महत्वपूर्ण मोड पर पहुंच गए हैं। टेक्नोलॉजी ने व्यवसाय करने के तरीके को प्रभावित किया है, और अब कोई भी कंपनी छोटी या बड़ी अत्याधुनिक टूल्स और प्लेटफार्मों का लाभ उठा सकती है। चुनौती यह है कि इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान का विकास कैसे किया जाए। भारत के डिजिटल वातावरण में हाल के वर्षों में परिवर्तन आया है। इस विकास का मुख्य कारण स्मार्टफोन का बढ़ना है। 2023 में भारत में स्मार्टफोन की पहुंच 71 प्रतिशत थी और 2040 तक यह संख्या 96 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। छोटे व्यवसायों के लिए स्मार्टफोन का विकास एक बड़े अवसर को दर्शाता है, जिसका लाभ कुछ ही क्लिक में उठाया जा सकता है। एसएमई का भविष्य डिजिटल परिवर्तन का लाभ उठाने तथा विकास के नए रास्ते खोजने की उनकी क्षमता पर निर्भर करेगा। टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे और कब किया जाए, इस बारे में सोच-समझकर निर्णय लेने से छोटे व्यवसायों को न केवल विस्तार करने में मदद मिलेगी, बल्कि वे अलग तरीके से काम करने और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में भी सक्षम होंगे।

एक छोटे व्यवसाय के लिए ये बातें जरूरी
— यूजर-सेंट्रिक वेबसाइट: वेबसाइट यूजर अनुकूल, आकर्षक और मोबाइल-अनुकूल प्लेटफॉर्म होनी चाहिए।
— डिजिटल मार्केटिंग इकोसिस्टम: एसएमई को ग्राहक व्यवहार के बारे में अधिक जानने के लिए गूगल एनालिटिक्स, सोशल मीडिया या ईमेल मार्केटिंग जैसे टूल का उपयोग करना चाहिए।
— इन्वेंटरी मैनेजमेंट सलूशन: सॉफ्टवेयर जो सही स्टॉक स्तर प्रदान करता है, ऑर्डरों को मॉनिटर करता है, और मांग का पूर्वानुमान लगाता है।
— भरोसेमंद पेमेंट गेटवे: एक भरोसेमंद पेमेंट गेटवे प्रदान करना, जो लेनदेन के उचित संचालन का समर्थन करता है। फोनपे पेमेंट गेटवे इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है।

Updated on:
03 Oct 2024 08:00 pm
Published on:
02 Oct 2024 12:31 am
Also Read
View All

अगली खबर