समाचार

मैं दिल्ली में रहता हूं पर मेरे कान हमेशा तमिलनाडु पर लगे रहते हैंः शाह

भाजपाः राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी मदुरै. डीएमके ने पिछले महीने तमिलनाडु के मदुरै में महापरिषद की बैठक कर चुनावी हुंकार भरी थी और एनडीए को ललकारा था। उसी जमीन से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डीएमके सरकार पर निशाना साधा और उसे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा बताया। जनसभा को संबोधित करते […]

2 min read
Jun 10, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

भाजपाः राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी

मदुरै. डीएमके ने पिछले महीने तमिलनाडु के मदुरै में महापरिषद की बैठक कर चुनावी हुंकार भरी थी और एनडीए को ललकारा था। उसी जमीन से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डीएमके सरकार पर निशाना साधा और उसे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा बताया। जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'साल 2026 में यहां भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी। मैं दिल्ली में रहता हूं लेकिन मेरे कान हमेशा तमिलनाडु पर लगे रहते हैं। एमके स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते। वे सही कह रहे हैं। मैं नहीं, बल्कि तमिलनाडु की जनता आपको हराएगी।'

शाह भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को ही मदुरै आ गए थे। उन्होंने रविवार को मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने आगामी चुनावों में डीएमके के खिलाफ भाजपा की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पूर्व अध्यक्ष तमिलइसै सौंदरराजन, के. अन्नामलै और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शाह का स्वागत किया। बैठक में भी इनकी मौजूदगी रही।

'भाजपा को विकल्प के रूप में देख रही जनता'

भाजपा की राज्य कोर कमेटी की बैठक में शाह ने कहा कि तमिलनाडु की जनता सीएम एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार से त्रस्त है। राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है। शाह ने कहा, भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विकसित और समृद्ध तमिलनाडु के विजन को लेकर हर गांव, गली और घर तक पहुंचेंगे। भाजपा राज्य में महिला सशक्तीकरण, सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा, सशक्त महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं। मोदी सरकार के लिए मां और मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं है। उज्ज्वला योजना, ट्रिपल तलाक पर रोक, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सशस्त्र बलों में महिलाओं की भर्ती जैसे कदम ऐतिहासिक हैं।

Published on:
10 Jun 2025 12:10 am
Also Read
View All

अगली खबर