उदयपुर

उदयपुर में पोस्टेड IAS रिया डाबी ने IPS मनीष से की शादी

कुछ समय से आईएएस रिया डाबी की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर खुद रिया ने विराम लगा दिया है। क्योंकि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी शादी समारोह की तस्वीरें साझा की है।

2 min read
उदयपुर में पोस्टेड आईएएस रिया डाबी ने आइपीएस मनीष से की शादी

IAS Riya Dabi Wedding: कुछ समय से आईएएस रिया डाबी की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर खुद रिया ने विराम लगा दिया है। क्योंकि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी शादी समारोह की तस्वीरें साझा की है। उन्होंने इसके माध्यम से ये साफ कर दिया कि वो आईपीएस मनीष कुमार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इनकी शादी को लेकर हलचल इसलिए थी कि इसको लेकर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया था। यही नहीं उनके पति आईपीएस मनीष की ओर से इस तरह की कोई बात कहीं भी साझा नहीं की गई थी। लेकिन रिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शादी की पोस्ट कर सभी हलचल पर विराम लगा दिया। आईपीएस मनीष कुमार भी रिया डाबी के बैच के हैं। 2021 बैच के आईपीएस मनीष को महाराष्ट्र कैडर आवंटित किया गया था। बाद में उन्होंने अपना कैडर बदलकर महाराष्ट्र से राजस्थान करा लिया था। रिया उदयपुर के गिर्वा की एसडीएम हैं। इनके पति मनीष कुमार मावली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं।

अप्रेल 2023 से चल रही थी शादी की चर्चा

जानकारी के अनुसार आईएसएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार की शादी की चर्चा अप्रैल 2023 से चल रही है। इस दरमियान दोनों ने ही शादी को लेकर कोई पोस्ट नहीं की। अब करीब 9 माह बाद फरवरी 2024 में सोशल मीडिया में दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आ गई। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

रिया आईएएस व पति मनीष आईपीएस

जानकारी अनुसार जयपुर के एक होटल में हुए शादी समारोह में आईएएस रिया डाबी ने आईपीएस मनीष कुमार के साथ सात फेरे लिए। इस शादी की चारों ओर चर्चा है। शादी समारोह में दोनों कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Published on:
28 Feb 2024 10:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर