समाचार

जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं का अपमान, महिला और उसके साथियों ने की अभद्र रील वायरल

Jain Tirthankara Idols Insult : जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं को लेकर अभद्र रील बनाने का मामला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जैन समाज ने प्रीति कुशवाहा और उसके साथियों खिलाफ केस दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

2 min read

Jain Tirthankara Idols Insult : इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल होने का जुनून लोगों की सनक बनता जा रहा है। रील बनाने की ये सनक लोगों पर इस कदर हावी होती जा रही है कि, अब वो इंसानों को तो छोड़िये देवी-देवताओं तक पर अभद्र टिप्पणी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। हालही में एक ढोंगी बाबा द्वारा प्रतिमा के कंधों पर चढ़कर बैठने का मामला अबी शांत भी नहीं हुआ था कि, अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें अपमानित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद जैन समाज में खासा नाराजगी भी देखी जा रही है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित किला तलहटी पर बनी जैन प्रतिमाओं के परिसर से कुछ अभद्र रील वायरल हो रहे हैं। रील में प्रीति कुशवाहा नाम की एक महिला अपने कुछ साथियों के साथ पवित्र जैन तीर्थंकर क्षेत्र में रील बनाकर जैन प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी करती दिखाई दे रही है। यही रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने पर जैन समाज में खासा नाराजगी देखी जा रही है।

प्रीति कुशवाहा ने वायरल की रील्स

बता दें कि, ग्वालियर किला तलहटी में प्राचीन जैन तीर्थंकर प्रतिमाएं बनी हुई हैं। जहां प्रीति कुशवाहा नाम की महिला ने अपने साथियों के साथ रील बनाकर धार्मिक जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। यही नहीं, महिला अपने साथियों के साथ जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं के गोद में भी जा बैठी। अब इस घटनाक्रम से जुड़े वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जैन समाज खासा आक्रोश नजर आ रहा है। समाज के लोगों ने ग्वालियर एसपी को ज्ञापन सौंपकर रील बनाने वाली प्राति कुशवाहा और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल, देखने वाली बात ये है कि एक समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली इस महिला और उसके साथियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

Published on:
05 Apr 2025 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर