समाचार

jammu kashmir : जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद के स्वास्थ्य बिगड़ने से हलचल

jammu kashmir : जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाय गया है लेकिन उनके स्वास्थ्य बिगड़ने राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Feb 09, 2025
सांसद इंजीनियर रशीद

jammu kashmir : श्रीनगर. कश्मीर के मुख्य मौलवी एवं हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है और केंद्र सरकार से सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का आग्रह किया है। मीरवाइज फारूक ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा​ कि इंजीनियर रशीद के बिगड़ते स्वास्थ्य की मीडिया रिपोर्टों से चिंतित हूं, जिन्हें अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि वह नेताओं, वकीलों, नागरिक समाज के सदस्यों, मीडिया कर्मियों और युवाओं सहित सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करे तथा कम से कम जब तक वे जेल में हैं, तब तक उनके अधिकारों का सम्मान करें और उन्हें कानून के अनुसार बहाल करें। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने घोषणापत्र में किए गए वादों का सम्मान करे और इन कैदियों की रिहाई तथा राहत के लिए काम करे।

jammu kashmir : राजनीतिक कैदियों से सुविधाएं लेना ​दुखद

मीरवाइज ने इस रिपोर्ट पर भी चिंता जताई है कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मनमाने तरीके से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की हिरासत में बंद राजनीतिक कैदियों से फोन कॉल और ई-मुलाकात की सुविधा (वीडियो कॉल) वापस ले ली है, जो बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि जेलों में बंद कई राजनीतिक कैदियों, खासकर बुजुर्गों की स्वास्थ्य स्थिति की रिपोर्ट एक ऐसा मामला है, जो न सिर्फ उनके परिवारों बल्कि सभी लोगों को चिंतित करता है।

Published on:
09 Feb 2025 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर