समाचार

Ladli Laxmi Yojana: ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ में बेटियों को मिलेंगे 2 हजार रुपए, शादी के लिए 1 लाख, कर लें ये 1 काम

Ladli Laxmi Yojana: 'लाडली लक्ष्मी योजना' के अंतर्गत 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर, 12वीं की परीक्षा पास करने पर एवं बालिका का विवाह होने पर दी जाएगी।

2 min read
Jun 05, 2024
Ladli Laxmi Yojana latest update

Ladli Laxmi Yojana: मध्यप्रदेश में गरीब परिवारों में जन्मी बेटियों को उनकी अच्छी शिक्षा और उन्नति के लिए 'लाडली लक्ष्मी योजना' ( ladli laxmi yojana) शुरु की गई थी। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की लड़कियों को जन्म से लेकर 21 साल की आयु तक 1 लाख 43 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

योजना के अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 2,000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपए, कक्षा 11वीं में प्रवेश करने पर 6,000 रुपए और कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर भी 6,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। 12वीं के बाद ग्रेजुएशन या किसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (जिसकी अवधि कम-से-कम 2 वर्ष हो) में प्रवेश पर 25,000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

21 वर्ष की आयु पूरी होने पर, 12वीं की परीक्षा पास करने पर एवं बालिका का विवाह होने पर दी जाएगी। हालही में सरकार ने इस योजना को लेकर एक नई घोषणा की है। इस योजना क लाभ अब उन्ही लड़कियों को मिलेगा जिन्होंने अपना eKYC कराना होगा ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना ईकेवाईसी प्रक्रिया (Ladli Laxmi Yojana E-kyc)

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं।

-होम पेज पर ‘अपडेट समग्र प्रोफ़ाइल’ चुनें। इसके बाद eKYC विकल्प चुनें.

-अपनी 9 अंकों की समग्र आईडी और कैप्चा दर्ज करें, फिर सर्च बटन पर क्लिक करें।

-अपनी व्यक्तिगत जानकारी की पुष्टि करें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।

-अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी बटन पर क्लिक करें।

-अपने आधार लिंक्ड नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

-ओटीपी दर्ज करने के बाद ‘ओके’ पर क्लिक करें।

-अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

-अपनी जानकारी डालने के बाद ‘ग्राम पंचायत को आवेदन भेजें’ पर क्लिक करें।

-यदि आप सफल हैं, तो अपनी 9 अंकों की एप्लिकेशन आईडी लिखें।

-आपका eKYC आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाएगा और अपडेट होने में 1-2 दिन तक का समय लग सकता है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स ( Ladli Laxmi Yojana Documents)

आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता
मोबाइल नंबर
माता और पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड
लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
लड़की का निवास प्रमाण पत्र

Published on:
05 Jun 2024 03:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर