कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुई मतगणना, पहले राउंड का रुझान साढ़े 8 बजे जारी होगा
धार.
लोकसभा के रण में वह घड़ी आ गई, जिसका सभी का बेसब्री से इंतजार था। मंगलवार को शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरु हो चुकी है। यहां कर्मचारियों के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता भी पहुंच चुके हैं। धार संसदीय सीट पर जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, इसका फैसला भी जल्द होने वाला है। मतगणना का पहला रुझान साढ़े 8 बजे आएगा। बाद जैसे-जैसे गणना होगा, वैसे-वैसे रुझान आते रहेेंगे। आदिवासी अंचल की भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला होने का अनुमान है। बीजेपी से पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर प्रत्याशी है, तो उनका सामना कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल से है। बता दें धार संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा आती है। इनमें धार, बदनावर, सरदारपुर, मनावर, कुक्षी, गंधवानी, धरमपुरी और डॉ. अंबेडकर नगर महू शामिल है। धार जिले की सात विधानसभा के वोटों की गिनती धार और महू की काउंटिंग इंदौर में हो रही है।
धार सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर पिछल दो चुनावों से बीजेपी का पलड़ा भारी रहा है। पार्टी 2014 के बाद तीसरी जीत के साथ हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है, तो वहीं कांगे्रस अपनी परंपरागत सीट पर वापसी के लिए बेताब है। कांग्रेस इस सीट पर 2009 में जीत थी। इसके बाद पार्टी यहां से दोबारा नहीं जीत पाई। इस बार जीत के साथ पार्टी इस सूखा खत्म करना चाहती है।
मतगणना के लिए सात कक्ष बनाए गए है। एक कक्ष में एक विधानसभा की गिनती होगी। प्रत्येक विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबलें लगेंगी। कुल 360 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 22 राउंड में गिनती पूरी होगी।
-सुबह 6 बजे कर्मचारियों को मिला प्रवेश
-सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया
-सुबह 8.10 बजे से आरओ रूम में शुरु हुई डाक मतपत्रों की गिनती।