समाचार

मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू ने 15 घंटे की प्रेस कॉन्फ्रेंस की, रचा इतिहास

रेकॉर्डः जेलेंस्की ने 2019 में की थी 14 घंटे की प्रेस वार्ता माले. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग 15 घंटे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नया विश्व रेकॉर्ड बना दिया। यह संवाद सुबह 10 बजे शुरू हुआ और मध्यरात्रि के बाद तक चला, जिसमें राष्ट्रपति […]

less than 1 minute read
May 07, 2025
Maldives President Mohamed Muizzu

रेकॉर्डः जेलेंस्की ने 2019 में की थी 14 घंटे की प्रेस वार्ता

माले. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग 15 घंटे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नया विश्व रेकॉर्ड बना दिया। यह संवाद सुबह 10 बजे शुरू हुआ और मध्यरात्रि के बाद तक चला, जिसमें राष्ट्रपति ने पत्रकारों और आम जनता द्वारा पूछे गए सैकड़ों सवालों के जवाब दिए। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 2019 में 14 घंटे की प्रेस वार्ता कर रेकॉर्ड बनाया था।

मुइज्जू का यह संवाददाता सम्मेलन विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस से भी जुड़ा रहा, जहां उन्होंने स्वतंत्र, संतुलित और तथ्यपूर्ण पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान सरकार ने यह भी बताया कि मालदीव ने 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2025' में दो स्थान की छलांग लगाते हुए 180 देशों में 104वां स्थान प्राप्त किया है। मुइज्जू ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र की रीढ़ है और पारदर्शिता बनाए रखने में उसकी भूमिका अहम है। 2009 में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने जलवायु संकट पर ध्यान आकर्षित करने के लिए दुनिया की पहली अंडरवॉटर कैबिनेट मीटिंग की थी।

भारत के साथ नहीं कोई 'गंभीर चिंता' की बात
मुइज्जू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया है कि भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों को लेकर 'कोई गंभीर चिंता' नहीं है। इस पर पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि फिर मुइज्जू ने 2023 में चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए दोनों देशों की जनता को क्यों गुमराह किया और क्षेत्रीय विश्वास को नुकसान पहुंचाया। शाहिद ने कहा कि इसके लिए मुइज्जू को मालदीव और भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

Published on:
07 May 2025 11:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर