समाचार

फंडिंग के साथ इलेक्ट्रिक मोटरबाइक्स की आपूर्ति बढ़ाएगा मैटर ग्रुप

एक चार्ज में 125 किलोमीटर से अधिक की रेंज

less than 1 minute read
Jul 18, 2024

मुंबई. भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध मैटर ग्रुप ने निवेश के मौजूदा दौर में $35 मिलियन की पहली किश्त प्राप्त कर ली है। इस दौर का नेतृत्व अमेरिका स्थित विश्वस्तरीय समस्या-समाधान संस्थान, हेलेना द्वारा किया जा रहा है, जिसने अपनी उद्यमों में पूंजी निवेश करने वाली शाखा के माध्यम से निवेश किया है। इस दौर के अन्य मुख्य निवेशकों में कैपिटल 2बी, जापान एयरलाइंस और ट्रांसलिंक इनोवेशन फंड, साद बहवन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी, अन्य संस्थागत निवेशक एवं फैमिली ऑफिस शामिल हैं। मैटर ग्रुप के संस्थापक मोहल लालभाई ने कहा कि मैटर में हम हेलेना और उल्लेखनीय निवेशकों का इस आकर्षक यात्रा पर अत्यंत उत्साह के साथ स्वागत करते हैं।
आवाजाही के इस जटिल परिवर्तन की अगुआई 600 से अधिक मैटर इनोवेटर कर रहे हैं, जो हमारे प्रयासों में सवारों को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं। मैटर इलेक्ट्रिक मोटरबाइक्स के साथ, हम एक नई वास्तविकता को अपनाने और दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजार को बदलकर आवाजाही के नियमों को पुनर्परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने सॉफ़्टवेयर और मशीन इंटेलिजेंस की उपयोगिता का लाभ उठाते हुए भारत की पहली 4-स्पीड हाइपर-शिफ्ट गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक, ऐरा बनाने के लिए अपने स्वयं की, हाइपर-स्केलेबल टेक्नोलॉजी स्टैक को सावधानीपूर्वक विकसित किया है। अपने स्वयं की 5 KWh की तरल-शीतलित बैटरी और पावरट्रेन बेहतरीन प्रदर्शन और लंबी उम्र प्रदान करते हैं। यह उत्पाद 5-एम्पीयर ऑनबोर्ड चार्जिंग सिस्टम के साथ, हर एक चार्ज में 125 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करके वाहन चलने वालों को कहीं भी चार्ज करने की शक्ति प्रदान करता है।

Updated on:
18 Jul 2024 11:09 pm
Published on:
18 Jul 2024 11:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर