Red Alert for Nilgiri Dist
चेन्नई. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने नीलगिरि जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी और कोयम्बत्तूर जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल समुद्र में बना कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे विदर्भ क्षेत्रों में बना हुआ है। 19 जुलाई तक मध्यपश्चिम और उससे सटे उत्तरपश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। नीलगिरि जिले में एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश और कोयम्बत्तूर जिले के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा तिरुपुर, तेनी, दिंडीगुल, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि 17 जुलाई को तमिलनाडु और कराईकल में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
चेन्नई के लिए मौसम का पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। शहर के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री- 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।