11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Lohri Outfit Ideas: लोहड़ी की महफिल लूट लेंगे ये 5 खूबसूरत सूट, फायर वाइब्स के साथ आपका लुक लगेगा सबसे रॉयल

Lohri Outfit Ideas: लोहड़ी के लिए खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट और फेस्टिव लुक की बेस्ट स्टाइलिंग। जानिए कौन से रंग और डिजाइन लोहड़ी पर आपको सबसे खास और एलिगेंट लुक दे सकते हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Jan 11, 2026

Traditional Lohri festive look, Lohri party wear suit 2026, Traditional Punjabi Look for Lohri

Lohri Outfit Ideas 2026 | (फोटो सोर्स- GeminiAI)

Lohri Outfit Ideas: लोहड़ी आने का मतलब साफ होता है फायर वाइब्स, ढोल की बीट्स, मस्ती और ढेर सारी फोटोज। ऐसे में सिर्फ मेकअप ही नहीं, आपका आउटफिट भी उतना ही परफेक्ट होना चाहिए। जब ग्लो करता मेकअप और स्टाइलिश ट्रेडिशनल आउटफिट्स साथ में आते हैं, तब पूरा लुक एकदम फेस्टिव स्टार जैसा बन जाता है। ब्राइट कलर्स, खूबसूरत कढ़ाई और सही स्टाइलिंग के साथ आप लोहड़ी की हर महफिल में सबसे अलग और सबसे खास नजर आ सकती हैं।

गोल्डन थ्रेड ब्लश सूट (Golden Thread Blush Suit)

लोहड़ी पर यह गुलाबी रेशमी सूट बहुत खूबसूरत लग सकता है। सुनहरी कढ़ाई और सॉफ्ट शाइन वाला फैब्रिक फेस्टिवल की रौनक को और बढ़ा देता है। परिवार और दोस्तों के साथ लोहड़ी सेलिब्रेशन में ऐसा ट्रेडिशनल लेकिन एलिगेंट आउटफिट आपको खास और स्टाइलिश फील करा सकता है।

रॉयल ब्लू सूट (Royal Blue Suit)

नीले रंग का यह खूबसूरत सूट लोहड़ी की रात में बहुत सुंदर लुक दे सकता है। सुनहरी कढ़ाई इसको और ज्यादा खूबसूरत बनाती है और फेस्टिव माहौल वाली वाइब दे सकती है। परिवार के साथ लोहड़ी मनाते समय ऐसा ट्रेडिशनल लुक आपको एलिगेंट और स्टाइलिश दोनों बना सकता है।

वेलवेट मेजेस्टी सूट (Velvet Majesty Suit)

सर्दी की लोहड़ी वाली रात में यह ब्लैक कलर वेलवेट सूट बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लग सकता है। हल्की कढ़ाई और सॉफ्ट दुपट्टा इसे फेस्टिव लुक देता है। लोहड़ी की पार्टी में ऐसा क्लासी आउटफिट आपको सबसे अलग और खास बना सकता है।

रोजफायर फेस्टिव सूट (Rosefire Festive Suit)

इस ऑरेंज-पिंक सूट में ऐसा लगता है जैसे लोहड़ी के रंग इसमें घुल से गए हों। चमकदार कढ़ाई और सॉफ्ट दुपट्टा फेस्टिवल को ओऱ स्पेशल और खास बना सकता है। लोहड़ी की शाम के लिए यह लुक ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश भी बहुत लग सकता है।

रीगल ग्रीन सूट (Regal Green Suit)

सर्दियों की लोहड़ी में जब रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ में यह हरा-नीला कढ़ाई वाला सूट बहुत खास लगता है। इसकी शाही कढ़ाई और गहरे रंग त्योहार के मूड को और खूबसूरत बना सकते हैं। लोहड़ी पार्टी के लिए ऐसा ट्रेडिशनल लुक सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है।