समाचार

जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में युवाओं के यूनिक आइडियाज को मिला बड़ा मंच, कई स्टार्टअप्स ने हासिल की ऑन-स्पॉट फंडिंग

राजस्थान के युवाओं के स्टार्टअप्स ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जब राज्य में आयोजित टाई स्मैशअप प्रतियोगिता में देशभर से आए कुल 41 स्टार्टअप्स में से 26 राजस्थान के थे।

less than 1 minute read
Oct 03, 2024

राजस्थान के युवाओं के स्टार्टअप्स ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जब राज्य में आयोजित टाई स्मैशअप प्रतियोगिता में देशभर से आए कुल 41 स्टार्टअप्स में से 26 राजस्थान के थे। दो दिन तक चले इस आयोजन में राजस्थान के कई स्टार्टअप्स ने अपने यूनिक और इनोवेटिव आइडियाज प्रस्तुत किए, जिनमें से कुछ को करोड़ों रुपए की ऑन-स्पॉट फंडिंग मिली।

राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, आईस्टार्ट और टाई राजस्थान के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस प्रतियोगिता में एंजल इन्वेस्टर्स ने कई स्टार्टअप्स को मौके पर ही फंडिंग की। इस प्रतियोगिता में इनसाइड एफवीपी को विजेता और एआई ग्नोसिस को रनर-अप घोषित किया गया, जबकि गोआउट को पॉपुलर च्वाइस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में देवसेकॉप्सडॉटएआई को 80 लाख रुपये, ग्रीनस्टिच को 75 लाख रुपये और गोआउट को 25 लाख रुपये की ऑन-स्पॉट फंडिंग प्रदान की गई।

प्रतिभागियों ने रोबोटिक इंस्पेक्शन टूल्स, कस्टमाइज्ड मेंस एथनिक गारमेंट्स, सस्टेनेबिलिटी सॉफ्टवेयर और लॉजिस्टिक जैसे कई इनोवेटिव आइडियाज प्रस्तुत किए। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त सचिव मुनेश लांबा, टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ. शीनू झंवर, और टाई ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के पूर्व चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और स्टार्टअप्स को बधाई दी।

Published on:
03 Oct 2024 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर