MK Stalin in Chennai
चेन्नई. तमिलनाडु सरकार स्कूलों में लडक़ों के लिए तमिल पुदवलन योजना से पहले छात्रों के लिए विशेष शिविर लगाएगी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 9 अगस्त को इस योजना का उद्घाटन करेंगे। इस योजना में उन छात्रों को 1000 रुपए मासिक सहायता ली जाएगी, जिन्होंने कक्षा 6 से 12 तक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है, जब तक कि वे यूजी/डिप्लोमा/आईटीआई या कोई अन्य मान्यता प्राप्त कोर्स पूरा नहीं कर लेते। जब सरकारी स्कूलों की छात्राओं के लिए यह योजना लागू की गई थी, तो मुश्किलें आई थीं, क्योंकि छात्राओं के पास बैंक खाते नहीं थे। इस पर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिविर लगाए और छात्राओं को बैंक खाते खोलने में सहायता की, क्योंकि इस योजना में छात्रों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने की परिकल्पना की गई है। उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया छात्रों को बैंक खाते खोलने में सहायता के लिए बैंकों के सहयोग से कॉलेजों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। तमिल पुदवलन योजना को 360 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट के साथ लागू किया जाएगा।