समाचार

बेसहारा पशुओं ने किसानों की नींद उड़ाई

गेण्डोली में बेसहारा गोवंशों का आतंक! दिन में फसलों को नुकसान, रात में सड़कों पर जमावड़ा, वाहन चालकों को खतरा! पंचायत प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण परेशान।

less than 1 minute read
Oct 28, 2024

गेण्डोली फोलाई पंचायत क्षेत्र में बेसहारा गोवंशों का आतंक जारी है। दिन में खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट करने वाले ये गोवंश रात में सड़कों पर अपना डेरा जमा लेते हैं, जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

गेण्डोली, गूंथा, महुआ, गेण्डोली कला, फोलाई, कुआं गांव, जहुरिया गांवों में रात को सड़कों पर गोवंशों का जमघट लगा रहता है। कई बार इनसे वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।

राज्य सरकार ने बेसहारा गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं, लेकिन गेण्डोली और फोलाई पंचायत प्रशासन इस समस्या का समाधान करने में नाकाम रहा है। पशुपालकों को अपने गोवंश खुले में छोड़ने से रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, और ना ही गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचाने की कोई पहल की गई है।

गेण्डोली सरपंच पदमावती मीणा और फोलाई सरपंच रामस्वरूप खींचा का कहना है कि बेसहारा गोवंशों को जल्द ही निकटवर्ती गोशालाओं में पहुंचाया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले और बेसहारा गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचाकर ग्रामीणों को इस परेशानी से मुक्ति दिलाए।

Published on:
28 Oct 2024 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर