लालकुआं से नाथ नगरी होते हुए गोला और वाराणसी के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। काशी और गोला में भगवान शिव के दर्शन करने वाले श्रद्धालु इस ट्रेन के जरिए आसानी से सफर कर सकेंगे।
बरेली। लालकुआं से नाथ नगरी होते हुए गोला और वाराणसी के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। काशी और गोला में भगवान शिव के दर्शन करने वाले श्रद्धालु इस ट्रेन के जरिए आसानी से सफर कर सकेंगे।
29 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को चलेगी ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर लालकुआं-वाराणसी सिटी-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन लालकुआं से 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार तक करेगा। वाराणसी सिटी से 30 अप्रैल से 25 जून मंगलवार को 09 फेरों में ट्रेन का संचालन होगा। ट्रेन इज्जतनगर और भोजीपुरा होकर पीलीभीत से मैलानी होकर गोला गोकरननाथ को निकलेगी। ट्रेन में कुल 16 एलएचबी कोच लगेंगे। यह ट्रेन 29 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से 15.00 बजे चलकर किच्छा 15.22 बजे, इज्जतनगर 16.55 बजे, भोजीपुरा 17.57 बजे, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुए वाराणसी सिटी 10. बजे पहुंचेगी।
30 अप्रैल से वाराणसी से बरेली आएगी समर स्पेशल
(05056) वाराणसी सिटी-लालकुआं ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी सिटी से देवरिया सदर से गोरखपुर, सीतापुर लखीमपुर, पीलीभीत होते हुए भोजीपुरा 04.15 बजे, इज्जतनगर
05.05 बजे से चलकर लालकुआं 06.30 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा (05043) रामनगर-लखनऊ -साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को रामनगर से 09.00 बजे प्रस्थान कर बहेड़ी 11.26 बजे, भोजीपुरा 12.30 बजे लखीमपुर होते हुए लखनऊ जं. 19.15 बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन (05044) लखनऊ-रामनगर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन 26 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जं. से 21.00 बजे प्रस्थान कर सीतापुर, लखीमपुर होते हुए भोजीपुरा 03.30 बजे, बहेड़ी 04.05 बजे, किच्छा होते हुए 07.05 बजे रामपुर पहुंचेगी।
रामनगर-लखनऊ-रामनगर समर स्पेशल 26 से
इज्जतनगर रेलवे प्रशासन (05043-05044) रामनगर- लखनऊ जं. रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी चला रहा है। रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को तथा लखनऊ जं. से 26 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 20 फेरों में चलाया जाएगा।