समाचार

शस्त्र लाइसेंस के तीन प्रकरणों को कलेक्टर ने सुना, जांच की कही बात

-कलेक्ट्रेट कार्यालय में शस्त्र लाइसेंस के लंबित प्रकरण रखे गए जनसुनवाई में

less than 1 minute read
Mar 05, 2025

दमोह. जनसुनवाई के प्रति लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर नए-नए नवाचार कर रहे हैं। कलेक्टर ने कॉमन मुद्दों व समस्याओं पर जन सुनवाई शुरू की है। इससे फरियाद सुनाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इस मंगलवार को बंदूकों के लाइसेंस के लंबित प्रकरणों के संबंध में पीडि़तों को बुलाया गया था। र उनकी अलग से कलेक्टर कोचर ने सुनवाई की। हालांकि इस दौरान तीन प्रकरण ही कलेक्टर के समक्ष रखे गए। इस तरह के मामलों में अक्सर फरियादी सीधे कलेक्टर या फिर संबंधित शस्त्र शाखा में ही संपर्क करता है। जनसुनवाई में शिकायतें कम ही देखने को मिलती हैं।
पथरिया के बरखेरा दुर्गादास निवासी राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि उसने १७ जुलाई २०२३ को सशस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उसने बताया कि सुरक्षा के उद्देश्य से उसे लाइसेंस की जरूरत है। वहीं, एक अन्य प्रकरण नाम परिवर्तित का था। इसमें पीडि़त राजकुमार दुबे निवासी पथरिया ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस पिता के नाम पर है, जबकि वह अपने नाम पर लाइसेंस कराना चाहता है। कलेक्टर ने प्रकरणों को सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Published on:
05 Mar 2025 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर