श्रीकरणपुर में बस अड्डे पर पालिका ने हटाया था अतिक्रमण, घटनाक्रम को लेकर थाने पहुंचा मामला
श्रीकरणपुर @ पत्रिका. स्थानीय बस अड्डे पर शुक्रवार दोपहर कथित अतिक्रमण हटाने के बाद बवाल हो गया। मामला इस कदर तूल पकड़ गया कि शाम को पालिकाकर्मियों के कार्य बहिष्कार के बाद इओ सहित पूरा नगरपालिका स्टाफ थाने पहुंचा और पूर्व पार्षद सहित चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का परिवाद सौंपा।
जानकारी अनुसार इओ संदीप बिश्नोई व सफाई निरीक्षक गौरी शंकर के नेतृत्व में दोपहर करीब दो बजे नगरपालिका कार्मिकों की टीम बस अड्डे पर एक अतिक्रमण हटाने पहुंची। करीब 15 मिनट में अतिक्रमण हटाकर वहां से मलबा व ईंटें आदि भी उठा ली गई। इस संबंध में इओ बिश्रोई ने बताया कि करीब 25 साल पहले सतपाल पुत्र मंगतराम को नियंत्रित मूल्य पर चार गुणा पांच फीट साइज की दुकान (कियोस्क) आवंटित किया गया था। हाल ही वहां दस गुणा दस फीट एरिया में निर्माण कर अतिक्रमण करने की शिकायत आई। ऐसे में एक सप्ताह पहले संबंधित को अवैध निर्माण रोकने व किए गए अवैध निर्माण को हटाने की हिदायत भी दी गई। इसके बावजूद सुनवाई नहीं करने पर शुक्रवार को वहां पालिका कर्मियों की टीम ने वहां किए गए अवैध निर्माण को एक्सक्वेटर मशीन से हटा दिया। इसके बाद वहां पड़ी ईंटों व अन्य मलबा भी उठाया गया।
अतिक्रमण हटाने के बाद एक नया घटनाक्रम सामने आया। शाम करीब पौने पांच बजे नगरपालिका कार्यालय यूनियन के अध्यक्ष व सफाई निरीक्षक गौरी शंकर तथा सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में नगरपालिका के समस्त स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर इस संबंध में इओ को पत्र सौंप दिया। उनका कहना था कि अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व पार्षद प्रवीण दायमा के साथ रामचंद्र बिस्सा, मोहित व विक्रम ने वहां कार्यालय में आकर इओ के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज किया। तब कार्यालय में कई महिला कार्मिक भी मौजूद थे। कार्मिकों का कहना था कि इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। ऐसे में जब तक पूर्व पार्षद प्रवीण दायमा सहित चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता तब तक के लिए कार्य बहिष्कार किया जाता है। इओ को कार्य बहिष्कार संबंधी पत्र सौंपने के मौके पर पालिकाध्यक्ष रमेश बंसल व पूर्व पार्षद प्रदीप सुमन भी मौजूद थे।
मामला यही खत्म नहीं हुआ। इसके बाद इओ बिश्नोई सहित करीब 35-40 पालिकाकर्मी थाने पहुंचे और सीआइ रामप्रताप वर्मा को परिवाद सौंपकर पूर्व पार्षद प्रवीण दायमा, रामचंद्र बिस्सा, मोहित व विक्रम के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, इओ व अन्य पालिकाकर्मियों से अभद्र व्यवहार करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। उधर, पूर्व पार्षद प्रवीण दायमा ने भी सीआइ को परिवाद सौंपकर बताया कि पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण के साथ वैध जगह पर बने कियोस्क को भी तोड़ दिया। इस संबंध में जब वे नगरपालिका कार्यालय गए तो वहां इओ ने उनके साथ बदसलूकी की और जातिसूचक गालियां निकाली। हालांकि, शाम आठ बजे समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
उधर, नगरपालिका कार्यालय में इओ संदीप बिश्रोई व पूर्व पार्षद प्रवीण दायमा के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें पूर्व पार्षद व इओ दोनों एक-दूसरे से काफी उलझते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान दो पालिकाकर्मी पूर्व पार्षद को चुप कराने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन तीन मिनट 46 सैकिंड के इस वीडियो में दोनों पक्षों की गहमागहमी चर्चा का विषय बन गई।