समाचार

पाली के सीएचसी को चोरों ने बनाया था निशाना, पुलिस किया आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस ने किया खुलासा ने किया मामले का खुलासा

less than 1 minute read
Jun 09, 2024
पुलिस ने किया खुलासा ने किया मामले का खुलासा

पुलिस ने सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पाली में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। मामले में नाबालिग सहित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 7 जून को थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पाली से चोरों ने खिडक़ी एवं दरवाजा तोडकऱ कम्प्यूटर 2 नग, प्रिंटर 1 नग, की बोर्ड, माउस, आफिस रिकार्ड सहित कुल मसरूका कीमती 1,41,500 की चोरी की है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। टीम को सूचना मिली कि घटना के समय फजल शाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिंजरी पाली एवं एक अन्य नाबालिग को घटनास्थल के पास देखा गया है। संदेही अपचारी बालक के विरूद्ध पूर्व में थाना पाली में स्कूटी चोरी का अपराध दर्ज हुआ था। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदनलाल मरावी, उनि सरिता ठाकुर, सउनि अंजनी रजक, ताराचंद बघेल, शिवशंकर, महेश मिश्रा, प्र.आर. शैलेन्द्र दुबे, (चालक) अजय, आर. प्रमोद, जितेन्द्र, शाहबुल, अमन की भूमिका रही।

Published on:
09 Jun 2024 04:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर