बैंगलोर

बंडीपुर के पास बाघिन और तीन शावक पकड़े गए, निगरानी अभियान जारी

बाघिन पर रिहायशी इलाकों में घुसकर पशुओं पर हमला करने और एक व्यक्ति को घायल करने का संदेह है।

less than 1 minute read
Nov 11, 2025

वन विभाग ने सोमवार तड़के बंडीपुर टाइगर रिजर्व के पास कल्लाहल्ली गांव में एक पांच वर्षीय बाघिन और उसके तीन शावकों को पकड़ लिया।

बाघिन पर रिहायशी इलाकों में घुसकर पशुओं पर हमला करने और एक व्यक्ति को घायल करने का संदेह है। फिलहाल उन्हें पशु चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा कि जंगलों के बाहर घूम रहे बाघों की पहचान और पकडऩे की कार्रवाई जारी है। हाल में बंडीपुर और नागरहोले टाइगर रिजर्व के आसपास बाघों के हमलों में तीन लोगों की मौत के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

Published on:
11 Nov 2025 07:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर