समाचार

अनियंत्रित कार निजी बैंक की एटीएम में घुसी

अन्ना नगर टॉवर मेट्रो के पास बुधवार अलसुबह बेकाबू कार सड़क किनारे लगे निजी बैंक के एटीएम में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस वजह से सनसनी फैल गई। सूत्रों ने बताया कि अन्ना नगर टॉवर मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित कार सिटी यूनियन बैंक के एटीम का दरवाजा तोड़कर भीतर जा घुसी। सूचना पर अन्ना […]

less than 1 minute read
Feb 05, 2025

अन्ना नगर टॉवर मेट्रो के पास बुधवार अलसुबह बेकाबू कार सड़क किनारे लगे निजी बैंक के एटीएम में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस वजह से सनसनी फैल गई। सूत्रों ने बताया कि अन्ना नगर टॉवर मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित कार सिटी यूनियन बैंक के एटीम का दरवाजा तोड़कर भीतर जा घुसी। सूचना पर अन्ना नगर यातायात जांच पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की।

कार में दो महिलाओं समेत पांच जने सवार बताए गए हैं। कार अम्बत्तूर निवासी लोकेश्वरन (28) चला रहा था जो पेशे से फोटोग्राफर है। दुर्घटना की वजह कार का बहुत तेज चलना था। सौभाग्यवश कार सवार किसी को भी कोई चोट नहीं आई। हालांकि एटीएम का आगे का कांच का दरवाजा टूट गया। कार चालक से पूछताछ चल रही और प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस ने कार चालक के नशे में होने से इनकार किया है।

Published on:
05 Feb 2025 08:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर