समाचार

भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर अमरीका का वीजा प्रतिबंध

कार्रवाई: इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट के तहत वाशिंगटन. अमरीका ने उन भारतीय ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए हैं, जो अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने में संलिप्त पाई गई हैं। अमरीकी विदेश विभाग के अनुसार, ये प्रतिबंध इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 212(ए)(3)(सी) के तहत लगाए गए हैं और […]

less than 1 minute read
May 21, 2025

कार्रवाई: इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट के तहत

वाशिंगटन. अमरीका ने उन भारतीय ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए हैं, जो अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने में संलिप्त पाई गई हैं। अमरीकी विदेश विभाग के अनुसार, ये प्रतिबंध इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 212(ए)(3)(सी) के तहत लगाए गए हैं और वीजा वेवर प्रोग्राम के पात्र लोगों पर भी लागू होंगे।

विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि ऐसे नेटवर्क की पहचान की जा रही है जो मानव तस्करी और अवैध घुसपैठ को अंजाम दे रहे हैं। 2024 में अमरीका में करीब 7.25 लाख भारतीय अवैध प्रवासी मौजूद थे, जबकि 2025 में अब तक 682 भारतीयों को निर्वासित किया जा चुका है। हाल ही अमरीकी दूतावास ने भारतीय नागरिकों को अधिकृत अवधि से अधिक अमरीका में न रहने की चेतावनी भी दी थी।

यूएस: एच-1बी वीजा पंजीकरण २७त्न कम

नागरिकता आव्रजन सेवा (यूएससीआइएस) के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 के लिए एच-1बी वीजा पंजीकरण में पिछले वर्ष की तुलना में 26.9% की गिरावट दर्ज की गई है। जहां 2025 में 4,70,342 वैध पंजीकरण हुए थे, वहीं 2026 के लिए यह संख्या घटकर 3,43,981 रह गई। इस साल पात्र आवेदकों की संख्या करीब 3.36 लाख रही, जो पिछले साल लगभग 4.23 लाख थी।

एच-1बी: भारतीयों की संख्या सर्वाधिक

वित्तीय वर्ष 2023 में एच-1बी वीजा के लाभार्थियों में भारतीय नागरिकों की भागीदारी सबसे अधिक रही। इस वर्ष भारतीयों को 68,825 प्रारंभिक वीजा (कुल का 58%) और 2,10,000 से अधिक एक्सटेंशन (कुल का 79%) जारी किए गए।

Published on:
21 May 2025 12:00 am
Also Read
View All

अगली खबर