समाचार

Vande Bharat Express: अच्छी खबर….दूसरी ट्रेनों को रोककर ‘वंदे भारत’ को मिल रहा पास, 17 मिनट पहले पहुंचायेगी

Vande Bharat Express: इस ट्रेन के जल्दी आने से इसका प्लेटफॉर्म पर हॉल्ट 2 मिनट की जगह 10 मिनट तक रहता है। इस ट्रेन की विशेष रूप से रेलवे द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है जिसमें समय सीमा का ख्याल रखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Jun 02, 2024
vande bharat express

Vande Bharat Express: अगर आप भी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) से खजुराहो की यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि वंदे भारत इन दिनों अपने निर्धारित समय से काफी पहले प्लेटफॉर्म पर आ रही है। इससे यात्रियों को ट्रेन में बैठने-उतरने का पूरा मौका मिलता है।

ट्रेन दिल्ली से खजुराहो के लिए सुबह 9.10 बजे ग्वालियर आकर 9.15 बजे जाती है। ट्रेन को लगभग एक माह से निर्धारित समय से 15 से 17 मिनट पहले ही लाया जा रहा है। इस ट्रेन के जल्दी आने से इसका प्लेटफॉर्म पर हॉल्ट 2 मिनट की जगह 10 मिनट तक रहता है। इस ट्रेन की विशेष रूप से रेलवे द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है जिसमें समय सीमा का ख्याल रखा जा रहा है।

दूसरी ट्रेनों को रोककर वंदे भारत को प्राथमिकता

हाई स्पीड ट्रेनों को रेलवे पहले प्राथमिकता देती है। पहले शतापदी एंसप्रेस के लिए और अब वंदे भारत के लिए दूसरी ट्रेनों को रोक क र इसे निकाला जा रहा है। इसके चलते क ई ट्रेनें रुक जाती हैं।

लगातार हो रही मॉनिटरिंग

वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन है। इसकी टाइमिंग की लगातार मॉनीटरिंग की जाती है। यह खुशी की बात है कि ये अपने समय से पहले आ रही है। इससे यात्रियों को काफी समय मिल जाता है। मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल

पिछले दिनों इस समय आई वंदे भारत ट्रेन

28 मई- 9.03
29 मई- 9.01
30 मई- 8.53
31 मई- 9.05
1 जून- 9.04

Published on:
02 Jun 2024 10:09 am
Also Read
View All

अगली खबर