जिंदल की ब्लास्टिंग का विरोध, सातवे दिन भी आंदोलन
भीलवाड़ा जिंदल सॉ लिमिटेड की बनेड़ा क्षेत्र स्थित लापिया-जालिया खनन क्षेत्र में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां किसी तरह का खनन कार्य नहीं हो रहा है। ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को बारिश के बाद भी अपना धरना खेत में जारी रखा।
बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के महुआखुर्द ग्राम पंचायत के लापिया पॉइंट पर जिंदल सॉ लिमिटेड की ओर से की जा रही ब्लास्टिंग को बंद कराने के लिए जालिया गांव के ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को जारी रहा। ग्रामवासियों का आरोप है कि गांव के कुछ लोग थाने में जिंदल कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गए तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। उलटे, पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ झूंठे मुकदमें लगाकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। धरना स्थल पर बारिश में भी अपनी मांगे मनवाने के लिए गांव वाले धरने पर डटे रहे। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि धरना लगातार जारी है, लेकिन एक भी दिन कोई जनप्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया है।