समाचार

Whatsapp Fraud: जबलपुर कलेक्टर के नाम का झांसा, रिश्तेदार से ठग लिए ₹25 हजार

Whatsapp Fraud: जबलपुर कलेक्टर के नाम का झांसा, रिश्तेदार से ठग लिए ₹25 हजार, बाद में फोन कर इस बारे में बताया तो कलेक्टर सक्सेना हैरान रह गए। उन्होंने शिकायत साइबर सेल को भेजी है।

2 min read
Aug 08, 2024
WhatsApp

Whatsapp Fraud: कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम से उनके रिश्तेदार से 25 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने वॉट्सएप पर कलेक्टर की फोटो की डीपी लगाई और फिर कई रिश्तेदारों को मैसेज किए। उनके एक रिश्तेदार झांसे में आ गए और 25 हजार रुपए यूपीआई से ट्रांसफर कर दिए। बाद में फोन कर इस बारे में बताया तो कलेक्टर सक्सेना हैरान रह गए। उन्होंने शिकायत साइबर सेल को भेजी है। साथ ही अलर्ट भी जारी किया है।

Whatsapp Fraud: सोशल मीडिया बन रहा ठगों का हथियार

इससे पहले भी कलेक्टर सक्सेना के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर साइबर फ्रॉड की कोशिश की गई थी। उनके कुछ परिचितों को मैसेंजर पर मैसेज भेजकर रुपए मांगने की चैट सामने आ गई थी तो सक्सेना ने इसकी शिकायत साइबर सेल से कर आइडी ब्लॉक कराने को कहा था। इस पर सक्सेना ने लोगों को सतर्क भी किया था, लेकिन इस बार साइबर ठगों ने वाट्सएप पर कलेक्टर की फोटो लगाकर ठगी कर डाली। जिसके झांसे में उनके रिश्तेदार ही आ गए।

Whatsapp Fraud: सोशल मीडिया से रहें सतर्क

सोशल मीडिया मनोरंजन से लेकर सूचना के लिए एक बड़ा माध्यम बना है। लेकिन इसके खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वे सोशल मीडिया का न्यूनतम इस्तेमाल के साथ ही सतर्कता भी बरतें। हाल के दिनों में यह तीसरा मामला है जब हाइप्रोफाइल लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। पहले लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर ठगी की कोशिश की गई थी, फिर कलेक्टर सक्सेना को निशाने पर लिया गया। उनके साथ दोबारा भी ऐसा ही हुआ है।

Updated on:
08 Aug 2024 03:18 pm
Published on:
08 Aug 2024 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर