समाचार

नशे की हालत में नियत बिगड़ी तो बलात्कार किया फिर पत्थर से कुचलकर की थी हत्या

बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 दिन पहले हुई 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला की हत्या करने वाला गांव का ही एक युवक था, जिसने नशे की हालत में पहले महिला का बलात्कार किया

2 min read
Oct 06, 2024

बंडा थाना पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

सागर. बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 दिन पहले हुई 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला की हत्या करने वाला गांव का ही एक युवक था, जिसने नशे की हालत में पहले महिला का बलात्कार किया और फिर पहचान उजागर होने के डर से पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है।

- यह है मामला

पुलिस के अनुसार बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 27-28 सितंबर की रात बुजुर्ग महिला की हत्या हुई थी। सूचना के बाद जब मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का अर्धनग्र शव उसी घर में खून से लतपथ हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया, वहीं अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

- 8 टीमें लगाईं आरोपी की तलाश में

बीना एडिश्नल एसपी डॉ. संजीव उईके ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि गांव का रहने वाला सरमन आदिवासी घटना के बाद से गायब है, जबकि एक दिन पहले वह गांव में ही था। आरोपी नशे का आदि है और ट्रेनों में घूमकर कई वारदातें कर चुका है। संदेह के आधार पर पुलिस ने सरमन की तलाश करने 8 टीमें गठित कीं और भोपाल, सागर, बीना,कटनी, दमोह, पथरिया रेलवे स्टेशन पर तलाशी शुरू की। गुरुवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि सरमन शाहपुर से अपने गांव की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने शाहपुर मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। थाने लाकर जब उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।

- दरवाजे खुले मिले तो अंदर घुसा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी सरमन ने बताया कि वह नशे में था और प्यास लगी थी। वह भटकते हुए महिला के घर के पास से गुजरा तो दरवाजे खुले नजर आए। यह देख पानी पीने अंदर गया, लेकिन वहां सो रही महिला को देखकर नियत खराब हो गई। इसके बाद उसने महिला के साथ जबदस्ती बलात्कार किया। महिला ने जब घटना के बारे में गांव वालों को बताने और पुलिस से शिकायत करने की बात की तो उसने वहीं पास में पड़े पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

- कुआं खाली कर निकाला पत्थर

आरोपी ने बताया कि उसने जिस पत्थर से हत्या की थी उसे गांव के ही सरकारी कुआं में फेक दिया था। आरोपी की निशानदेही पर शुक्रवार को पुलिस गांव पहुंची और कुआं का पानी खाली कराकर पत्थर जब्त किया है। आरोपी को पकडऩे में बंडा एसडीओपी शिखा सोनी, बंडा थाना प्रभारी नासिर अहमद फारुखी सहित विनायका, बरायठा थाना प्रभारी व बरा चौकी प्रभारी की अहम भूमिका रही।

Also Read
View All

अगली खबर