समाचार

बीड़ी-सिगरेट वालों को रोकेंगे और नहीं करेंगे अतिक्रमण, बस नाली ढकी रहने की मांग मान लें

-टोपी लाइन के व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से लगाई गुहार -दुकानों की शटर के नीचे किए गए निर्माण को तोड़े जाने की कही बात

2 min read
May 28, 2024

-टोपी लाइन के व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से लगाई गुहार
-दुकानों की शटर के नीचे किए गए निर्माण को तोड़े जाने की कही बात
दमोह. टोपी लाइन के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा दी गई ४८ घंटे की मियांद से पहले ही व्यापारियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। बड़ी संख्या में व्यापारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर उन्हें थोड़ी देर इंतजार करना पड़ा। भीड़ अधिक होने के कारण व्यापारियों को सभाकक्ष में बैठाया गया।
खासबात यह रही कि कलेक्टर खुद उनसे बात करने सभाकक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों से बात की। दुकानदारों की ओर से प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि नगर पालिका व प्रशासन की टीम सोमवार को टोपी लाइन पहुंची थी। यहां पर फायर सेफ्टी को लेकर जांच की। अतिक्रमण मिलने पर उन्होंने इसे हटाने की बात कही। दुकानों की शटर के नीचे निकली नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए चूना डलवा दिया है और दो दिन में स्वयं हटाने की मौहलत दी है।
व्यापारियों ने बताया कि शटर के नीचे नाली बनी है। उसके ऊपर एक फीट का निर्माण कराया है ताकि खरीददार महिलाओं को परेशान न हो। यदि यह हिस्सा हटा दिया जाएगा तो महिलाओं को काफी परेशानी होगी और व्यापार भी प्रभावित होगा। व्यापारियों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि वह दुकान के बाहर टेबल नहीं लगाएंगे या अन्य सामान नहीं रखेंगे।
-धूप व बारिश में दुकान के अंदर बैठना मुश्किल
दुकानदारों ने बताया कि एक निश्चित रंग का शेड लगाने की अनुमति दे दी जाए। इससे मार्केट व्यवस्थित दिखेगा। इससे धूप, बारिश में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि दुकानें अधिकतम ५ फीट की गहराई की है। गर्मी तेज पडऩे पर धूप सीधे अंदर आती है। इससे दुकान पर बैठना मुश्किल हो रहा है। व्यापारियों की मांगों को सुनने के बाद कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
-कलेक्टर को दिया आश्वासन
दुकानदारों ने कलेक्टर को बताया कि वह मार्केट में किसी तरह का अतिक्रमण नहीं करेगे। दुकान के आसपास बीड़ी-सिगरेट पीने वालों को प्रवेश नहीं देने देंगे। अपनी-अपनी दुकानों में अग्निशामक यंत्र रखेंगे। इसके अलावा रोड पर कोई भी सामान नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कलेक्टर को आश्वस्त किया है कि वह इन बातों का ध्यान रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

वर्शन
दुकानदार अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। उनकी बातें सुनी है। नाली पर अतिक्रमण कर कुछ निर्माण करना बताया है, जिसे अमले ने हटाने के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारी से बात करूंगा।

सुधीर कोचर, कलेक्टर दमोह

-जबलपुर नाके पर पहुंचा अमला, हटाया अतिक्रमण
जबलपुर नाका क्षेत्र में मंगलवार को शाम के वक्त अतिक्रमण हटाओ दल ने पहुंचकर क्षेत्र का मुआयना किया। यहां दल ने फुटपाथों पर किए गए कब्जे चिंहित किए। एक-एक कर उन्हें हटाने की कार्रवाई की। मौके पर जेसीबी की मदद से टपरों को हटाया गया। शेड और अन्य अवरोध हटाए गए। कार्रवाई में नपा व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम के कार्यों की कलेक्टर ने की प्रशंसा
दमोह. कलेक्टर द्वारा शहर में चलाए जा रहे अभियानों को लेकर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की है। कोचर ने विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित शिविरों में बेहतर आयोजन के लिए सीएमएचओ व पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह से हम प्रसूताओं की जांच और उनकी देखभाल करेंगे तो निश्चित रूप से मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी आएगी। जिला इस अभिशाप से मुक्त होगा।
इधर, कलेक्टर सुधीर कोचर ने राजस्व अभियान के संबंध में बताया कि अब तक 1769 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इसके लिए उन्होंने पूरी राजस्व टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा तपती धूप में राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है।

Published on:
28 May 2024 07:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर