Bribe Scandal in CG: शिक्षा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ लिपिक चवाराम बंजारे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Bribe Scandal in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नवा रायपुर स्थित संचालनालय चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ लिपिक चवाराम बंजारे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद की गई।
उसने अपने ही विभाग के सेवानिवृत लैब टेक्निशियन से जीपीएफ एवं अन्य राशि निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी।रिश्वत नहीं देने पर सेवानिवृत कर्मचारी से चक्कर लगवा रहा था। पीडि़त ने इसकी लिखित शिकायत एसीबी दफ्तर में की। साथ ही घटनाक्रम का ब्यौरा दिया।
शिकायती आवेदन की जांच करने के बाद एसीबी ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018 ) के तहत् जुर्म दर्ज किया गया है । 17 जून को उसे विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि इसके पहले आरोपी लिपिक जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के डीन का स्टेनो रह चुका है।