नोएडा

एपेक्स यूनिवर्सिटी का खत्म हुआ तीसरा दीक्षांत समारोह, मेधावी छात्रों को दिए गए स्वर्ण पदक

Apex University Holds 3rd Convocation Ceremony: एपेक्स यूनिवर्सिटी का तीसरा दीक्षांत समारोह खत्म हो गया है। इस दौरान होनहार छात्रों को राज्यपाल ने खुद पद और अवॉर्ड दीए। साथ ही उनकी सराहना भी की।

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
एपेक्स यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ तीसरा दीक्षांत समारोह

एपेक्स यूनिवर्सिटी और जयपुर का तीसरा दीक्षांत समारोह शानदार तरीके से खत्म हो चुका है। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिन्होंने अलग-अलग टीचर्स के होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और अवॉर्ड दिए गए। इस अवसर पर टोटल 1300 से ज्यादा छात्रो को डिग्रियां भी दी गईं। समारोह में कुलपति प्रो. महेश शर्मा, विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. रवि जुनीवाल, प्रो-चांसलर डॉ. श्वेता जुनीवाल और रजिस्ट्रार आर.के. शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

राज्यपाल का प्रेरणादायक संबोधन

कार्यक्रम में राज्यपाल ने स्पीच दी। उन्होंने इस स्पीच में मूल्य-आधारित शिक्षा पर बल दिया और छात्रों को समाज के लिए योगदान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने की भी अपील करते हुए कहा कि छात्र अपने जीवन और करियर में सदैव नैतिक मूल्यों का पालन करें। उन्होंने एपेक्स यूनिवर्सिटी के अनुशासित और शिक्षाप्रद वातावरण की सराहना भी की।

विद्यार्थियों की उपलब्धियों का सम्मान

समारोह के दौरान विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने खुद मंच पर उपस्थित होकर टॉपर्स को पदक सौंपे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हुए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

विश्वविद्यालय का भविष्य विज़न

चेयरमैन डॉ. रवि जुनीवाल ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अनुसंधान को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एपेक्स यूनिवर्सिटी छात्रों के सर्वांगीण विकास और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। वहीं, समारोह का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने उपस्थित विद्यार्थियों और उनके परिजनों के लिए इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

Updated on:
10 Jun 2025 10:46 pm
Published on:
10 Jun 2025 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर