नोएडा

UP Rain: 48 घंटे गरज चमक के साथ बरसात की भविष्यवाणी, यूपी के इन जिलों में छाएंगे काले बादल

Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। अब मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Jul 11, 2024
Heavy Rain Alert

Heavy Rain Alert: यूपी केअधिकतर जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 13 जुलाई तक मध्य पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।

अगले 48 घंटे यूपी में बरसेंगे बादल (UP Rain)

यूपी के कई इलाकों में आज यानी 11 जुलाई से जमकर बरसात होने के आसार हैं। अगले 48 घंटों तक यूपी के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। 13 जुलाई के मध्य पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश की स्थिति बन रही है। मौसम वैज्ञानिक मोहमद दानिश ने बताया कि मैदानी इलाकों में मॉनसूनी बादल उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी (Heavy Rain Alert UP)

मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कुशीनगर, देवरिया, संतकबीर नगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, लखीमपुरखीरी के आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट है। यहां आवश्यकता से अधिक बारिश हो सकती है। सीतापुर, पीलीभीत, रामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, बरेली, बहराइच, चित्रकूट, प्रयागराज, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, सोनभद्र और कौशांबी के आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश और बिजली गरजे और चमकने की संभावना बन रही है।

यहां होगी मध्यम बारिश

नोएडा-गाजियाबाद में भी रुक-रुककर हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। इन इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Also Read
View All

अगली खबर