School Holiday: सावन का महीना आज से शुरू हो गया है, जोकि 1 महीने तक चलेगा। इसी बीच स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं।
School Holiday: जुलाई का महीना आते ही स्कूल- कॉलेज खुल जाते हैं। छात्र- छात्रा एडमिशन लेने के बाद अपनी पढ़ाई में जुट जाते हैं। बच्चों के पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो, इसकी वजह से माता- पिता विकेंड पर घूमने का नहीं कर करते हैं। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अगस्त में जा सकते हैं, क्यों कि इस महीने करीब 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने तीन छुट्टियां एक साथ पड़ रही हैं।
अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जनमाष्टमी पड़ रही है। इस अवसर पर पूरे देश में अवकाश रहता है। इसके अलावा इस महीने पांच शनिवार और चार रविवार पड़ रहे हैं।
अगस्त महीने की बात करें तो इस बार 15 अगस्त गुरुवार को पड़ रहा है। 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार है।
इसके अलावा 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है। ऐसे में आपको लगातार 3 छुट्टियां मिल रही हैं। ऐसे में आप अपने फैमिली के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं।
हालांकि, अगर आप अपने ऑफिस और स्कूल- कॉलेज से शुक्रवार की छुट्टी ले लें तो आपके पास 5 दिन की लंबी छुट्टी हो जाएगी। इसमें आप विकेंड पर जाने का प्लान कर सकते हैं।
अगस्त के महीने में ज्यादातर छुट्टियां ही है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 26 अगस्त को जन्माष्टमी पड़ रही है। इस मौके पर सार्वजनिक अवकाश होता है। इस महीने पांच शनिवार और चार रविवार हो रहे हैं। ऐसे में इस महीने कर्मचारियों और बच्चों को 12 दिन की छुट्टी मिल रही है।
अगर आप जुलाई में लंबे वीकेंड के आधार पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस दौरान कोई लंबा वीकेंड नहीं मिलेगा। जुलाई में 22 दिन निकल चुके हैं। ऐसे में मात्र अब 27 को शनिवार और 28 को रविवार की ही छुट्टी मिलेगी।
सावन का महीना शुरु हो गया है। यूपी में योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को पूरी तरह से तैयारियां कर रखी है। वहीं, वाराणसी जिला प्रशासन ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। इसके अनुसार वाराणसी में हर सोमवार को सभी स्कूलों बंद रहेंगे। हालांकि, रविवार को स्कूल खुले रहेंगे।
बता दें कि सावन के महीने में भारी संख्या में कांवड़ियों बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। इससे वहां पर काफी संख्या में शिव भक्तों में भीड़ उमड़ती है। जिला प्रशासन ने इस बार काफी अधिक संख्या में भीड़ उमड़ने के चलते ये फैसला लिया है। हालांकि, ये फैसला कोई पहली बार नहीं लिया गया है, बल्कि बीते साल भी वाराणसी प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था।