सीमा हैदर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फॉलोवर्स के सवालों का जवाब दे रही थी। इस दौरान एक यूजर ने उनसे ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनने के बाद सीमा गुस्से में बौखला गईं।
सीमा हैदर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से संपर्क में आई थी और प्यार कर बैठी। 27 साल की सीमा हैदर ने नेपाल के रास्ते भारत में घुसने के बाद सचिन मीणा से शादी कर ली थी। सीमा और सचिन दोनों ही अभी ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं। सीमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के सवालों का जवाब देती हैं। सोमवार को सीमा अपने फॉलोवर्स के सवालों को जवाब दे रही थीं तब एक यूजर ने उनसे कुछ ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनते ही सीमा का पारा हाई हो गया। इसके बाद सीमा ने यूजर को खूब खरी-खोटी सुनाई।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सीमा और सचिन की जोड़ी को मां-बेटे की जोड़ी बता दी। इस बात पर सीमा गुस्से में भड़क गईं। सीमा ने कहा कि पति-पत्नी के रिश्ते को मां-बेटे के रिश्ते से तुलना करने वाले लोग घटिया सोच और मानसिकता वाले होते हैं। आगे सीमा ने कहा कि वो और सचिन पति-पत्नी हैं और उनके बीच सबकुछ होता है। वो रिलेशन में हैं।