नोएडा

Threat: नोएडा के दो बड़े शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली! मॉक ड्रिल के लिए खाली कराए गए DLF और एंबियस मॉल

नोएडा के दो बड़े मॉल को बम से उड़ाने की ( Threat ) धमकी मिली है। इस धमकी के बाद नोएडा प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ई-मेल से मिली इस धमकी में कहा गया है कि मॉल की बिल्डिंग में बम है, कोई नहीं बचेगा सभी के सभी मारे जाएंगे। इस धमकी […]

2 min read
Aug 17, 2024

नोएडा के दो बड़े मॉल को बम से उड़ाने की ( Threat ) धमकी मिली है। इस धमकी के बाद नोएडा प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ई-मेल से मिली इस धमकी में कहा गया है कि मॉल की बिल्डिंग में बम है, कोई नहीं बचेगा सभी के सभी मारे जाएंगे। इस धमकी के बाद दोनों मॉल सीज कर दिए गए। लोगों को बाहर निकाल दिया गया और एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों से तलाशी जारी है।

हिडेन बॉन्स 76 की मेल आईडी से आई धमकी ( Threat )

सुबह करीब 9:47 बजे DLF Mall के प्रबंधन तंत्र की मेल आईडी पर एक ई-मेल प्राप्त हुआ। इस इ-मेल में लिखा हुआ था कि DLF मॉल की बिल्डिंग में बम है। जो लोग बिल्डिंग में वो सभी के सभ मारे जाएंगे कोई नहीं बचेगा। तुम सब मरने लायक हो आई हेट माय लाइफ। इस मेल के आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद डीएलएफ मॉल को खाली कराया गया। सर्च ऑपरेशन में कोई आपत्तिजनक वस्तु मॉल के अंदर से नहीं मिली। सुरक्षा एजेंसियों ने बेरिगेटिंग करते हुए लोगों का आना यहां बंद कर दिया गया। डॉग स्कावयर्ड से जांच कराई गई। बम निरोधक दस्ते भी सर्च ऑपरेशन में लगाए गए।

एंबियस मॉल को भी उड़ाने की धमकी मिली ( DLF Mall )

इस घटना के कुछ ही देर बाद गुरुग्राम स्थित एंबियस मॉल को भी उड़ाने की धमकी ई-मेल पर भेजी गई। सुबह 9:47 पर नोएडा के सेक्टर 20 स्थित डीएलएफ मॉल को उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद 11 बजे एंबियस मॉल को लेकर ऐसा ही मेल प्राप्त हुआ। सुरक्षा एजेंसियों ने एंबियंस मॉल को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया और यहां भी लोगों के बाहर निकालते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसके बाद डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों, बम स्कावयर्ड दस्ते और अन्य एजेंसियों का रेस्पॉस टाइम चेक करने के लिए ये एक मॉक ड्रिल की गई थी। सभी सुरक्षित हैं घबराने वाली कोई बात नहीं है। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्राहकों की सेफ्टी उनके लिए सर्वोत्तम है। नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर ये मॉक ड्रिल किया गया।

Updated on:
17 Aug 2024 03:38 pm
Published on:
17 Aug 2024 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर