28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय, अगले 72 घंटे में पलटेगा मौसम, गरज- चमक के साथ बारिश के आसार

UP Rains: दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से अगले 72 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। गरज चमक के साथ बारिश होने के लिए IMD ने अलर्ट जारी किया है। इन दोनों संभागों में बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
सांकेतिक फोटो सोर्स पत्रिका

सांकेतिक फोटो सोर्स पत्रिका

UP Rains: यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे ठंड और घने कोहरे से लोगों को राहत मिली है। वहीं 22 जनवरी से प्रदेश में कई दिनों तक बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

Up Rains: प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका सीधा असर ठंड पर पड़ा है और लोगों को सर्दी से काफी हद तक राहत महसूस हो रही है। खासकर सुबह और रात के समय छाए रहने वाले घने कोहरे की तीव्रता में भी कमी आई है।

22 जनवरी से शुरू हो सकता बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। यह बारिश का दौर लगभग 5 से 6 दिन तक चलने की संभावना है। जिसका प्रभाव धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच सकता है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

रविवार देर रात कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी

रविवार देर रात गोंडा, बहराइच, लखनऊ समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी। सोमवार को दिन के समय तापमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी महसूस की गई। लखनऊ में बीते दो दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से ऊपर पहुंच गया।

तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिलहाल ठंड का असर कमजोर हुआ है। हालांकि, अगले 48 घंटों में हवा की दिशा दोबारा बदलने से तापमान में 2 से 4 डिग्री की हल्की गिरावट हो सकती है। लेकिन तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा।

बारिश और बादलों की मौजूदगी ठंड से राहत के आसार

प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, मुरादाबाद में 6.8, मुजफ्फरनगर में 6.9, नजीबाबाद में 7 और बरेली में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और बादलों की मौजूदगी के चलते फिलहाल ठंड से मिली राहत बनी रह सकती है।

Story Loader