नोएडा

UP Weather IMD Rain Alert: UP में 7 से 12 मई के बीच नोएडा समेत 20 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के पूर्वी जिलों में 6 से 10 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना हैं।

2 min read
May 06, 2024
UP WEATHER NEWS

Today Weather in UP: यूपी में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। राज्य के कुछ इलाकों में लू का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरी खबर आई है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के पूर्वी जिलों में 6 से 10 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना हैं।

जानें लखनऊ का मौसम (lucknow weather)

लखनऊ में 8 मई यानी बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है। इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है। IMD की मानें तो 8 मई से 12 मई के बीच लखनऊ में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार है। वहीं इस पूरे हफ्ते राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

UP के इन जिलों में बारिश

IMD के मुताबिक 7 से 12 मई के बीच अलीगढ़, आगरा ,अयोध्या, बागपत, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फुरसतगंज, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हरदोई, झांसी, कन्नौज, कानपुर, कुशीनगर, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, भदोही प्रयागराज, नोएडा और मुजफ्फरनगर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर